मुरलीगंज : मुरलीगंज के चामगढ़ मे युवा नाट्य कला परिषद के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला योजना समिति सदस्य सह नगर पार्षद श्वेत कमल बौआ ने किया. उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्षद ने कहा कि कार्यक्रम में सभी जाति व धर्म के लोगो को एकजुट होकर मनोरंजन करने का मौका मिलता है. इससे समाज मे आपसी भाईचारा कायम रहता है.
इसलिए आप सभी शांतिपूर्वक मनोरंजन का लाभ उठाएं. कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए मुरलीगंज थाना से एसआई उपेंद्र कुमार शर्मा, एएसआई बाल्मिकी प्रसाद एवं दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच सुधांशु कुमार, डा मुकेश कुमार, जीवन यादव, गोतम कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद यादव, त्रिलोक यादव, रंजित कुमार, गांधीजी, पोलो साह अनिल स्वर्णकार, भूषण यादव भी मौजूद थे. नाथ बाबा मंदिर निर्माण कार्य शुभारंभ
मुरलीगंज : प्रखंड के साहेबगंज इटहरी मे नाथ बाबा मंदिर निर्माण कार्य शुभारंभ ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया गया. जिसमें सभी ग्रामीण के साथ शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने भी श्रमदान किया. मौके पर विश्वजीत कुमार ने कहा कि सभी ग्रामीण का सहयोग सराहनीय है. जो मंदिर निर्माण मे पुरजोर सहयोग कर रहे है.
बता दे कि साहेबगंज इटहरी के ग्रामीणों का आस्था नाथ बाबा स्थान पर टिका हुआ है. गांव मे चंदा कर मंदिर निर्माण कराया जाता है. मंदिर निर्माण मे श्रमदान करने वालों में अशोक साह, विंदेश्वरी साह, श्रीचंद साह, कृष्णदेव साह, धरर्मेंद्र साह, नंदकिशोर साह, कमलेश्वरी साह, विवके साह, पप्पू साह, जयप्रकाश साह भी मौजूद थे.