11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीना बाद हुआ रेखा हत्याकांड का खुलासा

एक महीना बाद हुआ रेखा हत्याकांड का खुलासा प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरार ओपी के महाराज गंज के ओम प्रकाश यादव की पत्नी रेखा देवी के हत्या मामले में अरार ओपी पुलिस ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रमणी निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र कुंदन यादव को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि आठ नवंबर […]

एक महीना बाद हुआ रेखा हत्याकांड का खुलासा प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरार ओपी के महाराज गंज के ओम प्रकाश यादव की पत्नी रेखा देवी के हत्या मामले में अरार ओपी पुलिस ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रमणी निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र कुंदन यादव को गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि आठ नवंबर को अरार ओपी क्षेत्र के महाराज गंज के ओम प्रकाश यादव की पत्नी रेखा देवी घर से बाहर शौच के लिए निकली लेकिन वह घर नहीं लौटी. वहीं 13 नवंबर को रेखा देवी की लाश पुलिस को महाराजगंज के ही एक बांस बारी बगीचे में मिला था. बताया जाता है की रेखा की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर कुंदन यादव को महाराजगंज से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कुंदन के मोबाइल को खंगालने से पता चला की कुंदन के द्वारा 25 अक्टुबर से आठ नवंबर तक प्रत्येक दिन कम से कम 20 से 25 कॉल कुंदन के द्वारा रेखा को किया था. रेखा के दस वर्षीय पुत्र आजाद कुमार ने पुलिस को बताया था कि मेरी मां खाना बना रही थी. उसी समय फोन आया की तुम अपना पैसा ले जाओ. मेरी मां शौच के लिए निकली लेकिन नहीं लौटी. हत्या के बाद रेखा के पति के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था. अज्ञात हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली. अरार ओपी अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी मे जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें