मधेपुरा : जिले में विद्युत रेल इंजन कारखाना निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन मापी करने पहुंचे अधिकारियों को भूस्वामियों के विरोध का सामना करना पर रहा है. भूस्वामियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन नापी करने नहीं दिया जायेगा.
सोमवार को विद्युत रेल इंजन कारखाना के भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन की मापी करने पहुंचे सदर अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में सीआइ गजेंद्र प्रसाद सिंह, अंचल अमीन देव नारायण यादव, रमेश चंद यादव, पवन कुमार, भूअर्जन अमीन कृष्णदेव सिंह, अवधेश कुमार सिंह जमीन मापी के लिए चकला पहुंचे.
लेकिन, आक्रोशित भूस्वामियों के द्वारा जोरदार विरोध किया गया. जमीन नापी से रोकते हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को वापस जाने के लिए कहा गया. लेकिन, सदर अंचलाधिकारी एवं भूस्वामियों के बीच काफी देर वार्ता भी हुई. भूस्वामियों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन, आक्रोशित भूस्वामियों ने सीओ की एक भी नहीं सुनी.
फिर बाद में ग्रामीणों को समझाने मधेपुरा एसडीओ संजय कुमार निराला पहुंचे. एसडीओ का कहना था कि नापी कर जमीन चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद ही अधिग्रहण होगा. मापी से भू स्वामियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
लेकिन आक्रोशित भूस्वामी एसडीओ की बात नहीं मानी. वे अपने मांगों पर अड़े रहे. उनकी मांग है वर्तमान दर पर चार गुणा मुआवजा, प्रत्येक परिवार को नौकरी, पुनर्वास की व्यवस्था, 816 एकड़ जमीन का डी नोटिफिकेशन आदि प्रमुख मांगे थी. मौके पर किसान प्रकाश कुमार पिंटू, अभय कुमार सिंह, राम लखन यादव, बलराम यादव, विष्णुदेव यादव, चंदेश्वरी यादव, मो हलील, मो आवास, रूदो यादव, बुद्ध देव यादव, अरूण यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.