सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में बुधवार को एक नवजात बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया. आक्रोशित परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. हालांकि कुछ घंटे बाद स्थानीय लोगों की पहल पर आक्रोशित लोगों को शांत किया गया.
जानकारी के अनुसार दोलार पिपराही पंचायत के पिपराही गांव निवासी अखिलेश मंडल की पत्नी आशा देवी सोमवार की दोपहर प्रसव के लिए सिंहेश्वर पीएचसी में भरती हुई थी. मंगलवार की शाम आशा ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. मंगलवार की ही रात बच्ची को बुखार हो गया.
परिजन जब बुधवार की सुबह बच्ची को डाक्टर से दिखाने ले गये तो डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. प्रसूता आशा देवी के ससुर भुवनेश्वरी मंडल और पिता नागेश्वर मंडल का कहना था कि मंगलवार देर रात बच्चे की हालत खराब हो गयी थी.
लेकिन डाक्टरों ने ध्यान नहीं दिया. इसके कारण बच्ची की मौत हुई है. कहते हैं प्रभारी पीएचसी प्रभारी डा डी एन चौधरी का कहना है कि बच्चे का जन्म तो ठीक-ठाक हुआ लेकिन नवजात को सेप्टिसिमिया हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.