29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नत प्रभेद के बीज से खेती करने पर होगी अधिक उपज……

आलम : नगर प्रखंड परिसर में आत्मा मधेपुरा द्वारा प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने किया. इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख ने किसानों को वैज्ञानिक के द्वारा बताये जाने वाले खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि […]

आलम : नगर प्रखंड परिसर में आत्मा मधेपुरा द्वारा प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने किया.

इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख ने किसानों को वैज्ञानिक के द्वारा बताये जाने वाले खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.

वहीं आत्मा अध्यक्ष राजेश्वर राय ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का आर्थिक विकास हो इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में कई योजना चलाई जा रही है.

कार्यक्रम के तहत किसानों को अनुदानित दर पर बीज भी उपल्बध कराया जाता है. उन्होंने किसानों को जैविक खाद द्वारा खेती करने का सुझाव देते हुए कहा कि जो किसान पशुपालक हैं वे गोबर का प्रयोग खेतों में हीं करे इससे खेत की उर्वरा शक्ति काफी बढ़ जाती है.

वहीं कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के वैज्ञानिक डा आरपी शर्मा ने किसानों को गेंहु,मक्का,सुर्यमुखी,उरद,मसुर,जौ,सरसों की खेती के लिए गुर बताते हुए कहा की उन्नत प्रभेद के बीजों से खेती करने पर अधीक्षक उपज होती है. उन्होंने खेती के महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियों किसानों को देते हुए बताया कि अपने-अपने खेतों की मिट्टी की जांंच अवश्य करावें.

साथ हीं उन्होने रासायनिक उर्वरकों की पोषक तत्वों की वस्तृत जानकारी दिया. सहायक तकनीकी प्रबंधक डा प्रवीण प्रभाकर ने किसानों को श्रीविधि एवं जीरोटिलेज से गेंहू की खेती कम लागत में अधिक उपज के बारे में जानकारी दिया. आत्मा कार्यालय मधेपुरा के बिकास कुमार ने गेंहू में लगने वाले रोग एवं उनके निदान की जानकारी दिया.

वहीं किसानों को प्रशिक्षण अभिमन्यु शर्मा के द्वारा भी दिया गया. कार्यक्र म की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबंधक आलमनगर डा प्रवीण न प्रभाकर ने किया मंच संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी बजरंगी सिंह के द्वारा किया गया.

इस दौरान प्रखंड उप प्रमुख मिथिलेश सिंह,पंचायत समिति सदस्य धमेंद्र मंडल,नवल भारती,सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह,अशोक सिंह एवं कृषि समन्वयक अरूण कुमार,शशिभुषण कुमार,विजय कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार,सत्यदेव पंडित,नवीन कुमार,सिन्टु कुमार पासवान,मो हासिम,एवं पुष्पा कुमारी सहित सैकरों किसान मौजुद थे.

इनसेट– किसान कम लागत में पायें अधिक उपज प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा

मधेपुरा : मधुराम उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को कृषि विभाग विहार सरकार के निर्देश से कृषि प्राद्योगिकी प्रबंधक अभिकरण आला की योजना से आयोजित महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ई चंद्रशेखर के द्वारा किया गया.

महोत्सव में उपस्थित आत्मा के राजन बालन एवं कृषि वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार क्रांति के द्वारा उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर अधिक उपज लेने की जानकारी देते हुए खेतों में जैविक खाद के उपयोग पर बल दिया तथा कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करने से कम लागत में अधिक उपज लिया जा सकता है.

आलू, तिलहन, दलहन, फसलों की जानकारी के साथ-साथ खेतों में खरपतवार एवं कीटनाशी के प्रयोग की जानकारी दी गई. मौके पर बीएओ आनंद मोहन चौधरी ने की तथा मौके पर कृषि समन्वयक सजन , सुमन , किसान सलाहकार पंकज, मुकेश , साजिश, चंद्रकिशोर, शेखर , मिनाज , रविंदर , नरेश स्वीटी कुमारी , आलोक , सुनील आदि उपस्थित थे.

प्रमुख ने किया महोत्सव का उद्घाटन प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के किसान भवन मे आत्मा परियोजना मधेपुरा के द्वारा सोमवार को प्रखंड स्तरीय 2015-16 रब्बी महोत्सव सह कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

मौके पर प्रमुख रश्मि देवी ने कहा कि बेहतर उपज के लिए वैज्ञानिक विधि से खेती करना आवश्यक हो गया है. कृषि वैज्ञानिक डा सुनिल कुमार सिंह ने किसानों को कृषि से संबंधित बेहतर जानकार दी. उन्होंने शिविर मे मौजूद किसानों को जीरो टीलेज से मक्का और गेहूं बुआई कर उन्नत उपज करने की बात कही.

मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजेेंद्र यादव, प्रखंड तकनीकि प्रबंधक कुमार शानू, प्रगतिशील किसान राम शरण भारती, तकनीकि समन्वयक मनीष कुमार, पंकज पचौरी, कृषि सलाहकार रजनिश कुमार, दयानंद शर्मा, विजय कुमार भाष्कर, सुनिल कुमार सिंह सहित कृषि समन्वयक एवं सभी कृषि सलाहकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें