21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की बरामद, शंकरपुर में स्थिति सामान्य

शंकरपुर : नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद का पटाक्षेप सोमवार की दोपहर हो गया. लड़की के बरामद होने की खबर बाजार में पहुंचते ही स्वाभाविक रूप से स्थिति सामान्य हो गयी. ज्ञात हो कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के बेहरारी पंचायत स्थित कोल्हुआ गांव की एक 13 वर्षीय छात्रा […]

शंकरपुर : नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद का पटाक्षेप सोमवार की दोपहर हो गया. लड़की के बरामद होने की खबर बाजार में पहुंचते ही स्वाभाविक रूप से स्थिति सामान्य हो गयी. ज्ञात हो कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के बेहरारी पंचायत स्थित कोल्हुआ गांव की एक 13 वर्षीय छात्रा गायब हो गयी थी.

जिसके बाद लगातार शंकरपुर में तनाव की स्थिति बनी रही. जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल को बाजार में तैनात कर दिया था. रविवार की रात तक मामला एक दम शांत था. सोमवार की सुबह एक पक्ष के लोगों के द्वारा शंकरपुर बाजार में सभी दुकानों को बंद करवा कर बांस बल्ले के सहारे मुख्य पथ को जाम कर दिया गया.

आक्रोश की खबर मिलते ही जिला मुख्यालय से पहुंचे अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान नागरिकों की सहयोग से आक्रोशित लोगों से वार्तालाप कर शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील की. इस दौरान गायब लड़की के बरामद होने की सूचना मिली और स्थिति स्वत: सामान्य हो गया.

ज्ञात हो कि बाजार में व्याप्त तनाव को देखते हुए एसपी कुमार आशीष ने पुलिस टीम गठन कर लड़की को बरामद करने के लिए निर्देश दिया था. पुलिस टीम के द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी. जिसमें सोमवार को अंतत: पुलिस ने गायब लड़की को अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के ललकुरिया गांव से बरामद कर लिया.

पुलिस टीम बरामद लड़की को न्यायालय में प्रस्तुत करने के प्रयास में जुटी हुई है. — वर्जन — लड़की को बरामद किया गया है. आगे की प्रक्रिया पूरी करने में पुलिस जुटी हुई है. शंकरपुर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है. कुमार आशीष, एसपी मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें