मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर सोमवार को वेदांत अर्थो केयर सेंटर (हड्डी) हॉस्पीटल का उद्घाटन किया गया. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डाॅ अरुण मंडल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोसी क्षेत्र में अर्थो पेडिक सर्जन और बेहतर हड्डी हॉस्पीटल की काफी कमी थी.
मधेपुरा में डा बीएन भारती जैसे योग्य अर्थो पेडिक सर्जन के आने से मरीजों को सहुलियत होगी. डा मंडल ने अस्पताल के संसाधनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब कोसी वासियों को पटना और दिल्ली का सफर हड्डी के इलाज के लिए नहीं करना होगा. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सियाराम यादव ने कहा कि हड्डी हॉस्पीटल के खुलने से मधेपुरा के मरीजों को एक छत के नीचे बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध होगी. यह हर्ष का बात है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंटर के संचालक सह जाने माने सर्जन डा बीएन भारती ने कहा कि मधेपुरा सहित कोसी वासियों की सेवा की तमन्ना उन्हें मधेपुरा खींच लायी है. इस अस्पताल में कम से कम खर्च पर मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.
उद्घाटन समारोह को सर्जन डा दिलीप कुमार सिंह, डा सीताराम यादव, डाॅ डीपी गुप्ता, डा प्रो एसएन यादव, डा भूपेंद्र नारायण मधेपूरी, डाॅ अमोल राय, जिला परिषद सदस्या राखी भारती, प्रो इंद्र नारायण यादव आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अमरेंद्र चंद्र वंशी, अजय यादव, पंकज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.