23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैया जागरण में भजन पर झूम उठे दर्शक

मैया जागरण में भजन पर झूम उठे दर्शक उदाकिशनुगंज. प्रखंड के रामपुर डेहरू गांव में शुक्रवार की रात मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन आलमनगर विधान सभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रहे चंदन सिंह ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर जागरण की चर्चा करने के वजाय अपने चुनावी हार के […]

मैया जागरण में भजन पर झूम उठे दर्शक उदाकिशनुगंज. प्रखंड के रामपुर डेहरू गांव में शुक्रवार की रात मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन आलमनगर विधान सभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रहे चंदन सिंह ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर जागरण की चर्चा करने के वजाय अपने चुनावी हार के कारणों पर ही भाषण केंद्रित रखें. अपने उद्घाटन भाषण में लोजपा नेता ने कहा कि जदयू प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव धन बल के चलते जीत गये. हार जाने के बावजूद भी मैं आपकी सेवा में लगा रहूंगा. श्री सिंह ने कहा कि एनडीए नेताओं का भी उन्हें सहयोग नहीं मिल सका. कार्यक्रम के आरंभ में गंगा कोसी म्यूजिकल गु्रप पंचगछिया, नवगछिया के संचालक विभाकर सिंह ने ‘ शिव गौरा की ताज, गणपति मौर्या शिव गौरा के लाज… भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति कर दिया. जबकि उक्त ग्रुप की शान व अग्रनी गायिका मोना बिहारी ने छठी मैया का भजन ‘ कैलवा के पात पर, उगल हो सूर्यदेव….. की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया. दरअसल मोना और प्रेम कुमार का युगल भजन दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा. एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को रात भर झूमाते रहे. जबकि प्रियंका, माही, सीमा, सीला का भाव नृत्य काबिले तारीफ था. नाल पर मिथुन ऑर्गेन पर मिथिलेश, व पेड पर हीरा जी का संगत सराहनीय रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पू सिंह, मनोहर मेहता, मनोज कुमार जायसवाल,मो जाबिर, रामेश्वर मेहता, रंधीर मेहता का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें