सिंहेश्वर(मधेपुरा) : प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि विभाग आत्मा द्वारा एक दिवसीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कविता देवी ने किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि किसान देश की आत्मा है. किसान के बिना अच्छे या विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है.
यदि देश के आर्थिक संरचना को मजबूत बनाना है तो सबसे पहले किसान को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना होगा. वहीं संयुक्त कृषि निदेशक शंकर चौधरी ने कहा कि सरकार किसान के परेशानियों को समझते हुए किसान से संबंधित कई योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ लगभग सभी किसानों को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर किसान को सरकार द्वारा लाभ दिया जाता है उसका सदुपयोग करें. उन्होंने देश का भविष्य किसान के हाथ में होने की बात कही. जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी पंचायतों में कृषि सलाहकार को नियुक्ति किया है.
ताकि किसानों को सरकार द्वारा दिये जा रहे योजनाओं की जानकारी खेत-खलिहानों में ही मिल सके और उसका लाभ उठा सके. इस अवसर पर प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार क्रांति, कृषि विज्ञान केंद्र के मिथिलेश कुमार राय ने मौजूद किसानों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जीरो टीलेज व श्रीविधि से खेती करें. जिससे पैदावार में वृद्धि होगी.
मौके पर परियोजना निदेशक आत्मा राजन बालन, बीडीओ अजित कुमार, सहायक उद्यान निदेशक अजय कुमार सिंह, बीएओ राजदेव राम, आत्माध्यक्ष रौशन सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, संजय कुमार, संजीत पांडे, आशीष कुमार, गुंजेश सुमन, मनोज कुमार, अश्विनी पाठक, राणा संग्राम सिंह, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, पिंटु कुमार, प्रदीप कुमार, शिवशंकर सुमन, सुजीता कुमारी, मृत्युंजय कुमार, शंकर कुमार आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी सहायक बिनोद कुमार ने किया. — इनसेट– विवादों के बीच खत्म हुआ रबी महोत्सवसिंहेश्वर. प्रखंड कार्यालय में आयोजित रबी महोत्सव विवादों के बीच संपन्न हुआ. महोत्सव के समापन के दौरान सिंहेश्वर पंचायत के किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कृषि सलाहकार बिंदु भारती की शिकायत किया. बीएओ के समक्ष किसानों ने कहा कि बिंदु कुमारी प्रखंड व पंचायत कार्यालय नहीं आती है. लगातार गायब रहती है.
इस बाबत बीएओ राजदेव राम ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि बिना किसी सूचना कि लगभग दो हफ्ते से प्रखंड कार्यालय नहीं आ रही है. -इनसेट -खेतों में बुआई से पहले मिट्टी की करें जांच फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन -महोत्सव में किसानों को जानकारी देते अतिथिप्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर किसानों को जिला कृषि विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने रबी में लगाये जाने वाले प्रमुख फसल गेंहू, मटर, सरसों, आलू सहित अन्य फसलों की खेती के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा की फसल लगाने से पूर्व खेतों की मिट्टी की जांच आवश्यक है.
सर्वप्रथम खेतों की मिट्टी लेकर विभाग से उसकी जांचोपरांत ही अपने खेतों में रासायनिक उर्वरक का उपयोग करें. वही खेतों की बुआई से पूर्व बीज की जांच कर ही खेतों में बीज की बुआई करें. उन्होंने ने कहा की रबी महोत्सव के दौरान समय के अनुरूप बीज का चयन करें. मौके पर बीडीओ कुमारी पूजा, जिला परिषद सदस्य राखी भारती, अजय कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी सुनील सिंह, विजेंद्र कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राकेश रंजन, विकास कुमार सिंह आदि थे.