13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक तरीके से खेती करें किसान

घैलाढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित कला मंच परिसर में शुक्रवार को कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधेपुरा के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सीओ सतीश कुमार व जिला पार्षद सदस्य दिनेश फौजी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर किसानों को जिला कृषि विशेषज्ञ डॉ. […]

घैलाढ़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित कला मंच परिसर में शुक्रवार को कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधेपुरा के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सीओ सतीश कुमार व जिला पार्षद सदस्य दिनेश फौजी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस अवसर पर किसानों को जिला कृषि विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने रबी में लगाये जाने वाले प्रमुख फसल गेंहू, मटर, सरसों, आलू सहित अन्य फसलों की खेती के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा की फसल लगाने से पूर्व खेतों की मिट्टी की जांच आवश्यक है.

सर्वप्रथम खेतों की मिट्टी लेकर विभाग से उसकी जांचोपरांत ही अपने खेतों में रासायनिक उर्वरक का उपयोग करें. वही खेतों की बुआई से पूर्व बीज की जांच कर ही खेतों में बीज की बुआई करें. उन्होंने ने कहा की रबी महोत्सव के दौरान समय के अनुरूप बीज का चयन करें.

यदि खेतों में नमी ज्यादा हो और खेत तैयार होने में ज्यादा समय लग रहा हो तो जीरो टिलेज मशीन द्वारा कम समय में गेहूं की बुआई कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते है.

मौके पर बीएओ जयजंत रजक, सुशांत सौरभ, अजित कुमार, दिवाकर कुमार, बीटीएम यशवंत कुमार, एटीएम वरुण कुमार, किसान सलाहकार जयप्रकाश कुमार, बिपिन कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, सुमन कुमार, लिलानंद कुमार, चंदन कुमार, लेखापाल संजय कुमार, मुखिया अशोक कुमार यादव, पूर्व मुखिया कमलेश यादव, जवाहर यादव, उपेंद्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें