महापर्व छठ संपन्न, खुलने लगे कार्यालय व विद्यालय फोटो- मधेपुरा 21 एवं 22कैप्शन- गम्हरिया प्रखंड के इटवा जिवछपुर पंचायत से गुजरने वाली परवाने नदी में अर्घ्य देती छठ व्रती महिलाएं – ग्रामीण क्षेत्रों में भी उल्लास पूर्वक मनाया गया महा पर्व छठ – नदी के ठंडे पानी घंटों खड़ा रह कर छठ व्रतियों ने भगवान भाष्कर को दिया अर्घ्य प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को महापर्व छठ उल्लास पूर्वक संपन्न हो गया. गुरूवार तक विभिन्न जगहों पर छठ महोत्सव के रूप में मनाया गया. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह व उमंग देखा गया. सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर एवं गम्हरिया के ईटवा जिवछपुर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं विभिन्न प्रखंडों में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सदर प्रखंड के अलावा मुरलीगंज, कुमारखंड, पुरैनी, आलमनगर, जीतापुर सहित अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न हो गया. उधर, छठ के बाद बाजार पर छायी उदासी धीरे धीरे हटने लगी. गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में दुकान खोला गया एवं लोगों की चहलकदमी देखी गयी. हालांकि बुधवार की शाम बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इधर, छठ की छुट्टी समाप्त होते ही सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में चहलकदमी गुरूवार को तेज हो गयी. पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय पहुंच रहे थे. हालांकि देर शाम तक कार्यालय में पदाधिकारी व कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते दिखे. विद्यालयों में दीपावली व छठ की लंबी छुट्टी गुरूवार को समाप्त हो गयी. हालांकि विद्यालयों में छात्रों की संख्या काफी कम देखी गयी. वहीं विश्वविद्यालय व कॉलेजों में करीब एक पखवारे की छुट्टी के बाद शुक्रवार को ताला खुलेगा.
BREAKING NEWS
महापर्व छठ संपन्न, खुलने लगे कार्यालय व वद्यिालय
महापर्व छठ संपन्न, खुलने लगे कार्यालय व विद्यालय फोटो- मधेपुरा 21 एवं 22कैप्शन- गम्हरिया प्रखंड के इटवा जिवछपुर पंचायत से गुजरने वाली परवाने नदी में अर्घ्य देती छठ व्रती महिलाएं – ग्रामीण क्षेत्रों में भी उल्लास पूर्वक मनाया गया महा पर्व छठ – नदी के ठंडे पानी घंटों खड़ा रह कर छठ व्रतियों ने भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement