डीएम ने जाना अग्निपीड़ितों का हाल फोटो – मधेपुरा 26कैप्शन – जांच करते डीएम अग्निपीडि़तों को इंदिरा आवास एवं अन्य सहायता देने का दिया निर्देश. प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के वार्ड नंबर 12 में बुधवार की संध्या हुए अग्निकांड की घटना की जांच करने शनिवार को जिलाधिकारी मो सोहैल पहुंचे. जांच के क्रम में अग्निकांड के पीड़ित हरिहर यादव व सरयुग यादव से उक्त घटना के बारे में पूछताछ की. साथ आग कैसे लगी और अग्नि में कितने समान जले इसकी जानकारी ली. इस दौरान मौके पर मौजूद आलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफिम, बीडीओ तेज प्रताप त्यागी को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को अविलंब इंदिरा आवास के लाभ सहित समुचित लाभ जल्द उपलब्ध करवायें. मालूम हो कि बुधवार को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर दीपक जलाने के क्रम दीपक से ही आग लग गया था. जिसमें छह व्यक्तियों का एक एक घर जल कर रखा हो गया था. इस दौरान वार्ड नंबर 12 के ग्रामीण बदहाल सड़कों को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पक्की करण करवाने की गुहार जिलाधिकारी के समक्ष लगाया. जिस पर जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सीओ को निर्देशित किया कि सड़क की मापी करा कर अतिक्रमण मुक्त करवायें. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस सड़क पर अविलंब मिट्टी करण एवं पक्की करण करवाने की कार्य शुरू करवाये. ताकि इस वार्ड के लोगों को चलने में सहूलियत हो सके. मौके पर मुखिया पति जवाहर खां, उप मुखिया सहित 12 वार्ड के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डीएम ने जाना अग्निपीड़ितों का हाल
डीएम ने जाना अग्निपीड़ितों का हाल फोटो – मधेपुरा 26कैप्शन – जांच करते डीएम अग्निपीडि़तों को इंदिरा आवास एवं अन्य सहायता देने का दिया निर्देश. प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के वार्ड नंबर 12 में बुधवार की संध्या हुए अग्निकांड की घटना की जांच करने शनिवार को जिलाधिकारी मो सोहैल पहुंचे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement