27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश्वर धाम काली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

विदेश्वर धाम काली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब फोटो – मधेपुरा 05,06कैप्शन – मां की प्रतिमा, भजन – कीर्तन करते मंडली प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले सहित प्रखंडों में काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. माणिकपुर चौक के समीप काली नगर स्थित विदेश्वर धाम काली मंदिर में सुबह से ही लोग माता के […]

विदेश्वर धाम काली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब फोटो – मधेपुरा 05,06कैप्शन – मां की प्रतिमा, भजन – कीर्तन करते मंडली प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले सहित प्रखंडों में काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. माणिकपुर चौक के समीप काली नगर स्थित विदेश्वर धाम काली मंदिर में सुबह से ही लोग माता के पूजा अर्चना के लिए आते रहे. पूजा के अवसर पर आयोजित 24 घंटे का अष्टयाम शुक्रवार की संध्या समापन हो गया. अष्टयाम में बूढी गांव के अगमलाल यादव, राजपुर के राजेश्वर प्रसाद यादव, पररिया के हरेराम यादव, पोखरिया के लक्ष्मीदास व इटहरी के भूषण शर्मा के नेतृत्व में कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही है और श्रद्धालुओं ने कीर्तन का आनंद लिये. मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया. मंदिर में शाम को मां काली के विशेष आरती होती है. आरती में श्रद्धालु बढ़ चढ़ हिस्सा लेते है. आरती कार्यक्रम मंदिर में दो घंटे तक चलता है. भक्तों का मनाना है कि जो मां की आरती सच्चे मन से करते है उनकी सभी मनोकामना मां काली पूर्ण करती है. यह मंदिर आस पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है. काली पूजा के अवसर पर श्रद्धालु यहां छागर भी चढ़ाने आते है और अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए मां से प्रार्थना करते है. मौके पर बिंदेश्वरी प्रसाद साह, अजय गुप्ता, विनोद प्रसाद साह, प्रमोद प्रसाद साह, प्रकाश कुमार सहित गोविंद गणिनाथ के सभी सदस्य मौजूद थे. वहीं सदर प्रखंड क्षेत्र के बालम गांव में काली पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. बालम गांव के महावीर स्थान में विगत कई वर्षों से काली पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में मिठाई की दुकान मणिहारा दुकान, शृंगार की दुकान में ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती है. विशेष कर बच्चों और महिलाओं में मेला के प्रति काफी उत्सुकता देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें