11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस करोड़ का हुआ कारोबार

बीस करोड़ का हुआ कारोबार फोटो- 6,7,8,9,कैप्शन- आभूषण व बर्तन की दुकानों पर लगी भीड़, शहर के सड़कों पर लगा जाम -पर्व-त्योहार . धनतेरस पर बाजार में हुई धन की बरसातप्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न बाजारों में सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजार में खासा रौनक देखा गया. इस दौरान बाजार में धन की […]

बीस करोड़ का हुआ कारोबार फोटो- 6,7,8,9,कैप्शन- आभूषण व बर्तन की दुकानों पर लगी भीड़, शहर के सड़कों पर लगा जाम -पर्व-त्योहार . धनतेरस पर बाजार में हुई धन की बरसातप्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न बाजारों में सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजार में खासा रौनक देखा गया. इस दौरान बाजार में धन की जम कर बरसात हुई. जिले में लगभग बीस करोड़ रूपये के कारोबार होने का अनुमान लगाया गया. धनतेरस पर एक तरफ जहां वर्तन, गाडि़यां और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बाजार परमान पर था, तो दूसरी ओर आभूषण का परंपरागत क्रेज बरकरार रहा. धनतेरस के मौके पर लोग सर्वाधिक दो पहिया वाहन की खरीद में जुटे रहे. इसके बाद बरतन और तब जाकर इलेक्ट्रॉनिक्स व होम इक्यूपमेंट की दुकान पर भीड़ उमड़ने लगी. इन दुकानों पर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ जुट रही. खास कर महिलाओं ने धनतेरस पर जम कर खरीदारी की. घरेलू उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक बाजार में मोबाइल, डीवीडी प्लेयर, आयरण, फ्रिज, वासिंग मशीन, टीवी, मिक्सर, माइक्रोवेब ओवन की भारी डिमांड देखी गयी. आभूषणों की दुकान पर ग्राहकों ने सोने चांदी के सिक्को से लेकर नये डिजाइन के जेवर भी खूब खरीदे जिसमें सिक्के की सर्वाधिक मांग रही. वहीं लोगों ने मनपसंद दुकनों पर जम कर खरीदारी की. धनतेरस को लेकर दिर भर शहर में चहल पहल देखी गयी . धनतेरस पर विभिन्न कंपनियों के शोरूम में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों के अलावा मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की खरीदारी लोगों ने की. इस वर्ष बाजार में धनतेरस पर उपहारों की बरसात रही. विभिन्न कंपनियों के वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक उपहार मिले .देर शाम तक लगी रही भीड़ हीरो शोरूम के संतोष कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी लाइन लगी है. धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों के लिए आकर्षण रेंज उपलब्ध कराया गया था. इस दौरान ग्राहकों ने हीरो के विभिन्न मॉडल के बाइक की खरीद की. भीड़ होने के कारण एक एक कर बाइक कसा जा रहा था. ट्रैक्टर की खरीद पर चांदी का सिक्का धनतेरस के मौके पर मेसर्स अभय ट्रैक्टर्स ग्राहकों को महिंद्रा ट्रैक्टर की खरीद पर 100 ग्राम चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त दिया. वहीं महिंद्र ट्रैक्टर की खरीद पर उपहारों की बौछार रही. मेसर्स अभय ट्रैक्टर्स के प्रबंधक ने बताया कि धनतेरस व दीपावली के मौके पर ट्रैक्टर की खरीद पर 45 हजार नगद छूट भी दी जा रही है. सोने के सिक्के की रही विशेष डिमांड धनतेरस को लेकर आभूषणों की खरीद दारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ ज्वेलरी दुकानों में उमड़ गयी. शहर के स्थित फैंसी आभूषणों के प्रतिष्ठान में आभूषणों की खरीद दारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. 22 व 24 कैरेट के फैंसी आभूषणों के कारण ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ थी. वहीं होल मार्क ब्रांड के अलावा लेटेस्ट डिजाइन के ज्वेलरी एवं सोने के सिक्के की भारी डिमांड देखी गयी. ज्वेलर्स दुकानदारों ने बताया कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार के आकर्षक आभूषणों का रेंज उपलब्ध था. धनतेरस पर बाजार में लगा भीषण जाम धनतेरस के मौके पर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस कारण शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर भीषण जाम लग गया. वहीं जिले के सिंहेश्वर बाजार में दिन भर जाम लगा रहा. शहर में जाम के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. धनतेरस को लेकर दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. लेकिन खरीदार जाम में भी नहीं माने और खरीदारी की. धनतेरस में प्रखंडों में हुई खूब खरीदारीजिले के सिंहेश्वर, बिहारीगंज, मुरलीगंज, गम्हरिया बाजार में धनतेरस को लेकर बाजार भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान दुकानदारों की चांदी रही. बाजार के प्रमुख दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी. बर्तनों की दुकान एवं टीवी की दुकान एवं, इल्कट्रोनिक दुकान में भी ग्राहक अपनी पसंद का सामन मोल भाव के साथ खरीदते रहे. ग्राहक बताते है कि अगर हमलोग मोल भाव न करें तो दीपावली और धनतेरस में काफी हद तक फायदा आता है. खरीददारों ने मनपसंद दुकानों पर जम कर खरीददारी की. गोवर्द्धन पूजा की तैयारी में पशुपालककृषि व पशु धन को सम्मान देने का पशुपालकों का प्रमुख पर्व गोवर्द्धन पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. यह पूजा दीपावली केअगले दिन की जाती है. पशुपालकों के लिए यह पर्व काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन पशुपालक अपने पशुधन की पूजा करते हैं. पशुओं के रहने का स्थान से उनके लिए रस्सियों से ले कर घंटियों तक को बदला जाता है. बाजार में एक से बढ कर एक माला और घंटियां मौजूद हैं. धार्मिक मान्यता है कि ब्रज में आज के ही दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पशुपालकों को इंद्र के कोप से बचाया था. उस दिन से हर वर्ष पशुपालक गोवर्द्धन पूजा करते हैं. इस दिन पशु धन को रंग-बिरंगे परिधान व डोरी से सजाया जाता है. कृषक परिवार की स्त्रियां बैल, हल, नाद, खेत आदि का प्रतिरूप गोबर से बनाती है तथा उनका पूजन करती हैं. मान्यता है कि इस पूजन से पशुधन में वृद्धि होती है. वैज्ञानिक पहलू भी हैगोवर्द्धन पूजा का वैज्ञानिक पहलू भी है. कार्तिक मास वर्षा एवं शरद ॠतु का संक्रमण काल होता है. पशुधन के शरीर में वर्षा ॠतु में जो कीटाणु एवं विषाणु पनप जाते हैं उससे मुक्ति दिलाने के लिए तथा आगामी शरद ॠतु में पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने हेतु इस पर्व में पशुओं को औषधियां दी जाती हैं. इसमें बर, बकेन, महानिद, कच्ची हलदी, हरी मिर्च आदि प्रमुख होते हैं.रोशनी के पर्व पर अच्छाइयों से रोशन हो जहान- दीपावली पर पारंपरिक मिठाई की है मांग-सजावट व मूर्ति की दुकान पर लगी भीड़प्रतिनिधि, मधेपुरा बुराई पर अच्छाई की जीत हुई और राम वनवास के बाद वापस अयोध्या पहुंचे. तब दीप जला कर नगरवासियों ने स्वागत किया था. तब से ये दीप अच्छाई का संवाहक बन कर नेकी को ज्योति देते रहे हैं. यह आशा और उस विश्वास का द्योतक है कि हर युग में बुराई हमेशा पराजित होती रहेगी. जहां शांति होगी वहां समृद्धि भी होगी. मधेपुरा में सोमवार को शहर के हर छोटी- बड़ी दुकानों पर सामग्री खरीदने वालों की खासी भीड़ रही. खासकर मिठाई की दुकान पर गणेश जी के प्रिय भोजन मोदक यानी लड्डू की जम कर बिक्री हुई. बच्चों ने आतिशबाजी के लिए पटाखे खरीदे. महिलाएं गणेश एवं लक्ष्मी की मूर्त्ति तथा पूजा के सामान खरीदने में व्यस्त दिखी. सजावट के सामान की दुकान पर भी खासी भीड़ दिखी. इस मौके पर जिले में लगभग साठ लाख से ज्यादा की मिठाई एवं करीब बीस लाख के पटाखे का कारोबार होने का अनुमान है. पटाखों की बिक्री छठ तक जारी रहेगी. जिससे कारोबार का आंकड़ा और भी बढ़ जायेगा. डिजाइनर दीप भी डिमांड मेंदीपावली पर इन दिनों एक- दूसरे को गिफ्ट देने का चलन बढ़ा है. खूबसूरती से पैक किये ड्रायफ्रूट्स एवं चॉकलेट बाजार में मौजूद हैं. वहीं बंगाल तथा अन्य जगहों से आये ताजे फूलों की लड़ी घर और दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. गेंदे कीफूल सबकी पहली पसंद हैं. डिजाइनर दीये भी लोगों को लुभा रहे हैं. गांव में हाथ से बनाये जाने वाले कंदिल या आकाशदीप भी अब नये डिजाइन में रेडीमेड उपलब्ध है. कपड़े, चमकदार प्लास्टिक आदि से बने विभिन्न आकार के कंदिल की भी अच्छी-खासी मांग है. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी सभी रेंज में है. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस गश्ती तेज रहेगी. जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, सुभाष चौक, कॉलेज चौक के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की गहरी नजर रहेगी. दीपावली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आम लोगों से आह्वान किया गया है. –पटाखें जलाने में रखें सावधानी — बच्चों को अकेले पटाखा जलाने नहीं दें. – माता-पिता के सामने बच्चे पटाखा जलायें. – पटाखा जलाने के दौरान अगर हाथ जल जाय, तो तुरंत ठंडे पानी या बर्फ से धोयें-जख्म गहरा हो तो चिकित्सक से मिलें.- दूरी बनाकर पटाखा जलायें.- तेज आवाज वाला पटाखा नहीं जलाये, इससे कान का पर्दा भी फट सकता है. – पटाखा फोड़ने के दौरान अगर धुआं आंख में चली जाती है तो आंख लाल होने की संभावना अधिक रहती है.- पटाखा चलाने के दौरान अगर जलने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाये तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें.सज गयी हैं पटाखों की दुकानोंमधेपुरा. त्योहार के इस मौसम में शॉपिंग परवान चढ़ती जा रही है. हर तबका खुद को सजाने व संवारने में व्यस्त है, कोई कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं तो कोई घर को सजाने के आइटम खरीदने में मशगुल हैं. त्योहारी मौसम में जहां लोग शहर में खुले शो-रूम में कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं वहीं दीपावली को लेकर बाजार में सजावटी व पटाखों की बहार सी आ गई है. हर गली चौक चौराहे पर लाइट्स व पटाखों की दुकानें सजने लगी हैं. 25 से 300 रूपये तक के रेंज में बिजली के झालर बाजार में उपलब्ध हैं और लोग इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं. बता दें कि त्योहारी मौसम में नये व ट्रेंडी फैशन की बहार सी आ गई है और शहर में दनादन खुले शो-रूम में आकर्षक कपडे़ युवाओं को लुभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पटाखों की खरीदारी बच्चे स्वयं कर रहे हैं. सोनू, राकेश, रोशन, नंदन, ऋषिकेश, गोकुल, सिमरन, कन्हैया, सुमन, विनोद आदि का कहना है कि अबकी बार वे अपने घरों में बिजली के झालरों को दूर ही रखेंगे. वहीं मिट्टी से बने बर्तन व प्रतिमाओं की भी जम कर खरीदारी हो रही है. बच्चों के साथ महिलाएं भी इन मूर्तियों की खरीदारी कर रही हैं और अपने घरों को आकर्षक बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाह रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें