Advertisement
मैंने भ्रष्टाचार का विरोध किया, तो हटा दिया : जीतन राम मांझी
ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : प्रखंड के मधुराम राम उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को बिहारीगंज विधान सभा के बीजेपी प्रत्याशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक महती चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ठेकेदारों, कमीशन खोरों, दलालो से घिरे रहने वाले हैं. […]
ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : प्रखंड के मधुराम राम उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को बिहारीगंज विधान सभा के बीजेपी प्रत्याशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक महती चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ठेकेदारों, कमीशन खोरों, दलालो से घिरे रहने वाले हैं. मेरे द्वारा जब इन कार्यों का विरोध किया गया तो मुझे सत्ता से बेदखल कर दिया. मैंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में बिहार के विकास के लिए 34.फै सले लिये थे. जिससे कि आम जानता को लाभ मिलता.
लेकिन कुर्सी मिलते ही नीतीश ने अपनी मनमानी करते हुए मात्र 20 निर्णय को ही लागू किया. मेरे द्वारा किये गये फैसले गरीबों, अति पिछड़ी, पिछड़ी, दलित एवं सवर्णों के हित में लिये गये थे. लेकिन नीतीश जी उसमें कटौती कर दिये. फिर गरीबों रहनुमा कह कर किस मुंह से वोट मांगने आते है.
गरीबो, पिछड़ी, अति पिछड़ी के रहनुमा का स्वांग रचाने वाले नीतीश का चरित्र ठीक इस के विपरीत है. जो प्रमाणित करता है मुझ जैसे महादलित को सीएम की कुर्सी से हटा देना. उन्होंने कहा की सूबे का विकास एनडीए गंठबंधन ही कर सकती है, इसलिये कमल फूल पर बटन दवाना है.
मौके पर मंगल पांडेय, नरेंद्र सिंह, रेणु कुशवाहा, विजय सिंह, जयजय राम यादव, रुद्रानंद पाठक, शिवशंकर सिंह, गणेश गुंजन, समस्तीपुर उजीयापुर के सांंसद नित्यानंद राय , शाहपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार मीठू, रणविजय चौधरी, पंकज ठाकुर आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement