पीएम के झांसे में नहीं आयेगी जनता : शरद फोटो – मधेपुरा 16कैप्शन –जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सभा को किया संबोधित प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा/बिहारीगंजबिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष में मतदान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनी काली मंदिर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता जाग चुकी है. अब पीएम के सब्जबाग वाले झांसे में नहीं आयेगी. यहां की जनता जवाब देने के लिए तैयार है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में जगह-जगह पुल पुलिया का निर्माण, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार, दर्जनों मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज खुल चुके हैं. शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गयी. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया गया है. उन्होंने कहा की लोकतंत्र में पार्टी और नेताओं की बोली सच्ची होनी चाहिये. पाचवें चरण में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव होना है. इस चुनाव में महागंठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिलने जा रही है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से जदयू के प्रत्याशी निरंजन मेहता को भारी मतों से जिताने का आहवान किया. साथ ही उन्होंने भाजपा को जुमले वाली सरकार बताते हुए कहा कि केंद्र मे जब से बीजेपी की सरकार बनी है, महंगाई सीमा को पार कर गई है. गरीबों की थाली से दाल गायब हो गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जितनी सभा बिहार में की है, उतनी सभा कोई पीएम ने नहीं की है. इसी से जनसमर्थन का अंदाजा लगाया जा सकता है. काले धन का पैसा गरीबों को देने की बात भी छलावा ही था. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ ललन, राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव नुनु झा, भुवनेश्वर चौधरी, बिंदार सिंह, इंद्रा कुमारी ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पीएम के झांसे में नहीं आयेगी जनता : शरद
पीएम के झांसे में नहीं आयेगी जनता : शरद फोटो – मधेपुरा 16कैप्शन –जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सभा को किया संबोधित प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा/बिहारीगंजबिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष में मतदान को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शरद यादव ने गुरुवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement