मधेपुरा : एक नवंबर को मधेपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली नहीं रैला होगा. रैला में पांच लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इसकेलिए भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव लोगों को आमंत्रित कर रहें है. कोसी में महागंठबंधन की जमीन खिसकने लगी है. कोसी में एनडीए सभी सीटों पर अपार बहुमत से जीत रही हैं.
यह बातें प्रो अमोल राय के आवास पर रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ रामनरेश सिंह ने कही. भाजपा के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी एक नवंबर को होने वाली चुनावी सभा के लिए तैयार की जाने वाले मैदान में काटे गये पेड़ों पर सफाई देते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ राम नरेश सिंह ने कहा कि कुछ सुखें पेड़ व कुछ छोटे पौधे के कट जाने से विरोधी पाटी के लोग इसे बड़ा मुद्दा बना रही है.
दरअसल, महागंठबंधन के लोगों को हार का डर सताने लगा है, इसलिए इस तरह की अनर्गल बातें कर रहे हैं. वृक्षारोपण भाजपा का मुख्य एजेंडा है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अनील यादव ने कहा कि अगर विरोधियों पार्टियों को पेड़ों को इतनी चिंता होती तो जिले भर में लगाये गये पौधों की देख भाल करते नजर आते. मौके पर स्वदेश यादव, आनंद मिश्रा, संजय वशिष्ट, अनमोल राय, जिला मीडिया प्रभारी गणेश गुंजन आदि उपस्थित थे