मधेपुरा : सदर प्रखंड स्थित शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने किया.
साथ ही प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला नजारत उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मुकेश कुमार ने नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने घर जा कर पांच नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में अपने टोले मुहल्ले एवं घर के सदस्यों को मतदान केंद्र पर ले जा कर अवश्य मतदान करवाये.
कार्यक्रम का संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरूण कुमार देख रेख संपन्न हुआ. मौके पर उन्होंने जिले सहित प्रखंड में भी सभी खिलाड़ी खेल – खेल में मतदाताओं जागरूक कर रहे है. रविवार को हुए इस प्रथम मैच बालिका वर्ग में जीवछपुर के 30 अंक, मलिया 47 अंक, दूसरे मैच में भर्राही नौ अंक, राजपुर 15 अंक एवं फाइनल में मध्य विद्यालय भर्राही 26 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. वहीं मध्य विद्यालय मलिया 25 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा.
बालक वर्ग के प्रथम मैच में भर्राही 32 अंक, मलिया 15 अंक, तुरकाही 18 अंक, मधुबन 24 अंक प्राप्त किया. फाइनल में मध्य विद्यालय भर्राही 14 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. वहीं मध्य विद्यालय मधुबन नौ अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा. मौके बीडीओ, बीइओ जर्नादन प्रसाद निराला, संघ के सचिव ने विजेता एवं उप विजेता को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में प्रवीण मनीष, अविनाश, रितेश एवं हरिश्चंद्र यादव रहे. मौके पर भूपेंद्र नारायण मधेपूरी, विवि कोच रामकृष्ण यादव, खेल शिक्षक संजीव कुमार, मीरा कुमारी, दिलीप कुमार, गुलशन कुमार, अमलेश, लूसी कुमारी, सपना कुमारी आदि मौजूद थे.