18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नवंबर को पीएम भरेंगे मधेपुरा में हुंकार

मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले का राजनीतिक तापमान अचानक से तेज हो गया है. सबैला गांव स्थित विवि के नये परिसर में एक नवंबर को पीएम की सभा होनी है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रह हैं. इस बीच पीएम की चुनावी सभा को लेकर प्रशासन ने जोर शोर […]

मधेपुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले का राजनीतिक तापमान अचानक से तेज हो गया है. सबैला गांव स्थित विवि के नये परिसर में एक नवंबर को पीएम की सभा होनी है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रह हैं. इस बीच पीएम की चुनावी सभा को लेकर प्रशासन ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है.

सभा निर्माण पर ब्लू बुक के अनुसार कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, ब्लू बुक उपलब्ध होने में विलंब होने के कारण तैयारी में परेशानी हुई. लेकिन जिला प्रशासन को ब्लू बुक उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया. 28 अक्तूबर तक सभी तैयारी करने का निर्देश इस तैयारी के मद्देनजर कोसी प्रमंडल की आयुक्त टीएन विंदेश्वरी और डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मधेपुरा के डीएम व एसपी के साथ बैठक की.

वहीं कमिश्नर व डीआइजी ने डीएम व एसपी के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन को 28 अक्टूबर तक सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि 28 अक्तूबर से एसपीजी कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लेगी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल व आस-पास के क्षेत्र में एसपीजी के बिना अनुमति का प्रवेश वर्जित रहेगा.प्रशासनिक महकमा के साथ पार्टी भी जुटी तैयारी में इधर, प्रशासनिक महकमा के साथ-साथ पाटी भी पीएम की सभा को लेकर मुस्तैदी के साथ जूट गयी है. सभा स्थल पर पाटी के बड़े नेताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है.

बैठक में सभा को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. इस रणनीति के तहत भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव लोगों को आमंत्रित कर रह हैं. वहीं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में सभा स्थल के पास तीन हेलीपैड के अलावा मंच बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं.

सभा स्थल के समीप मैदान को समतल बनाया जा रहा हैं. मौके पर बताया गया कि करीब चार लाख वर्ग फीट में तैयार हो रही सभा स्थल की क्षमता दो लाख से अधिक लोगों की होगी. आपात स्थिति के लिए तीन जगहों पर टूटेगा बाउंड्री प्रतिनिधि, मधेपुरा वहीं अब पीएम की सभा को लेकर विवि के नये परिसर की बाउंड्री को तोड़ने की तैयारी चल रही है.

सभा स्थल के निर्माण कार्य का निगरानी कर रहे भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता दिलीप यादव ने बताया कि सभा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए विवि के बाउंड्री को तीन जगहों पर तोड़ना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पीएम की सभा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर बाउंड्री तोड़ कर निकास द्वारा बनाया जायेगा.

हालांकि यह निकास द्वारा आपात स्थित के लिए बनायी जायेगी. आज से कैंप करेंगे भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी मधेपुरा . विवि के नये परिसर में एक नवंबर को होने वाली पीएम की सभा को लेकर 26 अक्तूबर से भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव मधेपुरा में कैंप करेंगे. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने बताया कि सभा से पूर्व बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का विभिन्न गांवों में प्रवास होगा. वहीं चुनाव प्रभारी तीनों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे. मैटल डिटैक्टर से होगी जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए छह गेट बनाये जा रहे हैं.

प्रवेश से पूर्व सभी गेट पर मैटल डिटैक्टर से लोगों की जांच की जायेगी. इसके अलावा सभा स्थल पर चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही हैं. वहीं मंच के 60 फीट तक डी सर्किल में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. सभास्थल पर तीन हेलीपैड का हो रहा निर्माण सभा स्थल के पास तीन हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर बताया गया कि सुरक्षा कारणों से तीन हेलीपैड का निर्माण हो रहा हैं. प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर किस हेलीपैड पर लैंड होगा, इस बात की जानकारी किसी को नहीं रहती हैं.

वहीं सभा स्थल के पास 20 फीट चौड़ी व अस्सी 30 फीट लंबी मंच का निर्माण किया जा रहा है. मंच निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं. मंच के दूसरे सर्किल में वीवीआईपी, स्वतंत्रता सेनानी और मीडिया के लोग बैठेंगे,उ सके बाद का सर्किल आम जनता के लिए होगा. सभा स्थल पर पश्चिम दिशा में तीन एवं पूर्व दिशा में तीन द्वार बनाये जा रहे हैं.

दो लाख लोगों की होगी क्षमता तीन लाख 39 हजार वर्ग फीट में तैयार हो रहे सभा स्थल पर एक साथ दो लाख लोग पीएम की सभा को सून सकते हैं. संपूर्ण सभा स्थल 70 फीट लंबी व अस्सी फीट चौड़ी हैं. रविवार को सभा स्थल को समतल बनाया जा रहा था. वहीं विवि के नये भवन की साफ सफाई करा कर पीने के लिए पानी व बिजली की समुचित व्यवस्था करायी जा रही थी. इसके अलावा सभा स्थल पर वीवीआईपी व मीडिया के लिए अलग अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें