शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहरारी के मध्य विद्यालय में पतंजलि योग पीठ के द्वारा नियमित योग कक्षा का आयोजन सुबह 5 वजे से लेकर 7 बजे तक किया जा रहा है. इसमें योग के आठों प्राणायाम, योग जोगिंग, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया जाता है.
इस दौरान पतंजलि योग पीठ युवा भारत के जिला प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि योग नियमित करने से मनुष्य स्वस्थ बना रहता है. योग से अनेक रोगों से छुटाकारा मिलती है. और जीवन सुखमय बना रहता है.
योग से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. यदि आप अपने प्रति ईमानदार नही है तो परिवार या समाज के प्रति ईमानदार नही हो सकते इसलिए आपका पहला कर्तव्य बनता है योग करे, सकारात्मक सोच रखे, नकारत्मक सोच से बचे. मौके पर जिला सह प्रभारी विजेंद्र कुमार विमल, सुनील सरदार, अमरेंद सरदार, कुंदन कुमार, महादेव सरदार, वीरेंद्र यादव, सचिदयानंद यादव सहित दर्जनों लोग योग में शामिल हुए.