मुरलीगंज : प्रखंड के सिघियान गांव मे जय बजरंगबली स्पोर्ट कल्ब द्वारा जारी सात दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल तिनकोनमा बनाम जोरगामा के बीच खेला गया. आयोजित मैच मे तिनाकोनमा के खिलाडि़यो ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जोरगामा को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
विजेता टीम को केपी महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ़ महेन्द्र खिरहरी, उपविजेता को जिला परिषद सदस्य कौशल यादव ने टॉफी प्रदान किया. फाइनल टूर्नामेंट मे दोनो टीमों के खिलाड़ी का संघर्ष काफी रोमांचक रहा. खेल के पहले राउंड मे ही तिनकोनमा के खिलाडि़यों 02 गोल कर जोरगामा पर दबदबा बना लिया.
अखिरी राउंड मे जोरगामा को एक गोल करने का मौका मिला. उसके बाद जोेरगामा के खिलाडि़यों ने काफी संघर्ष किया. लेकिन टाइम ऑवर हो जाने के कारण संघर्ष बेकार साबित हुआ. पुरस्कार वितरण समारोह मे मेन ऑफ द मैच तिनकोनमा के संतोष बास्की एवं मेन ऑफ द सीरीज जोरगामा के सुनिल हेम्ब्रम को दिया गया.
निर्णायक की भूमिका राजकुमार यादव, बबलू कुमार एवं आनन्द कुमार नन्दु ने निभाई. मौके पर जेबीएससी के अध्यक्ष राजकुमार , पूर्व मुखिया श्रीधर विष्णु, विवेकानन्द यादव, एसबीआई मुरलीगंज के दीपक कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष आशिष कुमार, शिवकुमार यादव, सियाराम यादव, दुर्गेश यादव, सुदिष्ट यादव, गुड्डु कुमार, मुकेश कुमार, इन्दु, अरूण, पप्पू, रंधीर, रवि आदि मौजूद थे.