21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे के साथ पर्व मनाने से बढ़ता है सौहार्द

भाईचारे के साथ पर्व मनाने से बढ़ता है सौहार्द शांति समिति की बैठक संपन्न ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. दशहरा एवं मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने उपस्थित जन प्रतिनिधि से प्रशासन की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा […]

भाईचारे के साथ पर्व मनाने से बढ़ता है सौहार्द शांति समिति की बैठक संपन्न ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. दशहरा एवं मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने उपस्थित जन प्रतिनिधि से प्रशासन की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाईचारे के साथ पर्व मनाने से आपसी सौहार्द बढ़ता है. बैठक में उपस्थित लोगों से थानाध्य्क्ष ने अपील की अगर कहीं अप्रिय घटना की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दें. मेला समिति के अध्यक्ष को भी आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं कहा गया कि दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन 22 तारीख को निश्चित रूप से हो जाना चाहिये. उपस्थित बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि ने भी अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत किया. मौके पर पर शाहपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार मीठू, खोखसी के रीजवान आलम, उप प्रमुख रामविलास मेहता, सरपंच डॉक्टर महानंद झा, राम लखन यादव, मुनीफ उद्दीन गयासुद्दीन, जय कृष्ण यादव, नूनू झा शंभु सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें