आलमनगर : प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया.
मतदान जागरूकता रैली प्रखंड विकास पदाधिकरी मिन्हाज अहमद व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीके वर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद ने आशा कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों से पांच नवंबर को सब काम छोड़ कर पहले मतदान करने व आस पास के लोगों को जागरूक करते हुए मत की ताकत के बारे में बताते हुए मतदान के दिन मतदान केंद्र तक पहुंच कर मत दिलाने कि बात कहीं.
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता समाज के सभी घर से जुड़ा रहता है. इसलिए आपलोगों का यह दायित्व बनता है कि मतदान के दिन मत शत-प्रतिशत हो वहीं जागरूकता रैली अस्पताल से लेकर थाना चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक से बाजार होते हुए खगडि़या बस स्टैंड तक निकाली गई.
इस रैली में पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र चौधरी, डा केएम ठाकुर, डाॅ सत्यप्रकाश, डाॅ राकेश, अस्पताल प्रबंधक ब्रजेश कुमार, अमित कुमार, शंभु सिंह, त्रिभुवन मल्लिक सहित अनेक अस्पताल कर्मी मौजूद थे.