18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास व केवल विकास है लक्ष्य

मधेपुरा : विकास और केवल विकास ही अब लक्ष्य है. अब जनता के लिए विकास का मुद्दा ही सर्वोपरि होना चाहिए. उन्हें जाति और दल गत भावना से उपर उठ कर सोचना चाहिए. भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार यादव ने बुधवार को नामांकन का परचा भरने के बाद आमलोगोें को टीपी कॉलेज के मैदान पर संबोधित […]

मधेपुरा : विकास और केवल विकास ही अब लक्ष्य है. अब जनता के लिए विकास का मुद्दा ही सर्वोपरि होना चाहिए. उन्हें जाति और दल गत भावना से उपर उठ कर सोचना चाहिए.

भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार यादव ने बुधवार को नामांकन का परचा भरने के बाद आमलोगोें को टीपी कॉलेज के मैदान पर संबोधित किया.

इससे पहले उन्होंने अनुमंडल कार्यालय दिन के 2.30 में नामांकन का परचा दाखिल किया. विजयी मुद्रा बनाते हुए भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार विमल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विकास जो मानदंड स्थापित किया है

उस विकास की गंगा को बिहार में भी प्रवाहमान बनाना है. मधेपुरा के लोग विकास से अब तक अछूते हैं. पड़ोस के जिले जगमगा रहे हैं और मधेपुरा के लोग अब भी धूल, जाम , शुद्ध पेयजल का अभाव जैसी समस्याएं झेल रहे हैं.

लेकिन अब यह नहीं होगा. सभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादवमहामंत्री दिलीप सिंह, डा अमोल राय, भगवान पाठक, अशोक यादव, प्रो त्रिभुवन मंडल, राजीश जोशी, वीरेंद्र चौधरी, वंशमणि आजाद, राय सिंह, वीरेंद्र यादव, महेंद्र पासवान, अंकेश यदुवंशी, चंदन यादव, बालकृष्ण यादव, कुमार किशोर यादव, प्रो ललन अद्री, रमेश गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी गणेश गुंजन आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें