मंदिर के तालाब में डूब कर किशोर की मौत फोटो – मधेपुरा 02 कैप्शन – सिंहेश्वर गौरीपुर स्थित महेंद्र साह के आवास पर विलाप करते सत्यम के परिजन – शंकरपुर के रामपुर गाढ़ा गांव का सत्यम गया था नहाने प्रतिनिधि, सिंहेश्वरबुधवार की अहले सुबह सिंहेश्वर मंदिर तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से सत्यम कुमार की मौत हो गयी. सत्यम उर्फ सोनू शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत स्थित रामपुर गाढ़ा वार्ड संख्या एक निवासी दिलीप साह का पुत्र था. वह सिंहेश्वर में गौरीपुर निवासी अपने मौसा महेंद्र साह के यहां आया हुआ था. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सत्यम के परिजनों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है. शव का अंतिम संस्कार सत्यम के शंकरपुर स्थित गांव में ही किया गया.जानकारी के अनुसार इंटर प्रथम वर्ष का छात्र सत्यम बुधवार की सुबह चार बजे ही अपने मौसेरे भाई छोटू (08 वर्ष) के साथ सिंहेश्वर मंदिर दंडवत प्रणाम करने गया. दोनों ने तालाब में किनारे पर ही स्नान किया. दोनों ने शिवगंगा तालाब से शिवलिंग तक दंडवत प्रणाम किया. लौटने से पहले सत्यम शरीर में मिट्टी लग जाने के कारण एक बार स्नान करने चला गया. इस बीच छोटू उसे ढूंढने लगा. काफी देर तक सत्यम नहीं मिला, तो छोटू को लगा कि सत्यम घर पहुंच गया होगा. छोटू ने घर आ कर पूछा तो पता चला कि सत्यम नहीं आया है. घरवाले घबरा कर उसे खोजने मंदिर पहुंचे. सत्यम को बाजार में भी ढूंढा गया. इसके बाद उसके डूबने की आशंका पर कुछ तैराक पानी में कूदे. तो गहराई में सत्यम का शव मिला. जानकार बताते हैं कि तालाब में सीढ़ियों के खत्म होने के बाद अचानक काफी गहराई है. सत्यम का पैर फिसल गया होगा और वह गहराई में चला गया, जहां उसकी मौत हो गयी. शिवगंगा तालाब बन गया है खतरनाक प्रतिनिधि, सिंहेश्वरसिंहेश्वर मंदिर स्थित शिवगंगा तालाब विगत दो साल से काफी खतरनाक हो गया है. तैराकी नहीं जानने वालों के लिए यह तालाब मौत का घर बन गया है. तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पर्यटन विभाग की ओर से शुरू कराया गया था लेकिन अब तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. जबकि विगत छह माह से तालाब सौंदर्यीकरण का काम पूरी तरह बंद है. यह काम कब समाप्त होगा और इसकी जिम्मेदारी किसकी है, इससे संबंधित कोई भी बोर्ड यहां नहीं लगाया गया है. अधूरे निर्माण के कारण तालाब में कहीं काफी गहराई है तो कहीं तल काफी उंचा है. तालाब के जिस घाट पर श्रद्धालु स्नान करते हैं वहां काफी फिसलन है. घाट की सीढ़ियां जैसे ही समाप्त होती है वहां करीब 14 फीट से ज्यादा पानी है. वहीं सीढ़ियों के नीचे से मिट्टी हट जाने के कारण अंदर खोखले कक्ष की तरह बन गया है. तैराकी जानने वाले श्रद्धालु भी कभी -कभी पानी में डुबकी लगाने के बाद अनजाने में सीढ़ियों के नीचे खोखली जगह में चले जाते हैं और हड़बड़ी में डूबने की नौबत आ जाती है. सत्यम के डूबने के कारण में लोगों को आशंका है कि वह भी इस खोखली जगह में पहंुच गया होगा जहां से बाहर नहीं निकल सका.एस्टीमेट में नहीं है तल निर्माणकरोड़ों की लागत से सिंहेश्वर मंदिर परिसर में शिवगंगा तालाब का निर्माण तो हुआ लेकिन उसके तल की सफाई और समानीकरण का काम नहीं हुआ. इसे साफ करने के बाद तल में बालू भी डाला जाना चाहिए था. इसके बारे में विभागीय अधिकारी कहते हैं कि एस्टीमेट में तालाब के तल की सफाई और उसमें बालू डालने की बात नहीं थी. इसलिए यह काम नहीं किया गया है. लोगों में है पनप रहा है आक्रोशसिंहेश्वर . बुधवार की सुबह सिंहेश्वर मंदिर स्थित तालाब शिवगंगा में सत्यम के डूबने की खबर के बाद लोगों में आक्रोश पनपने लगा. लोगों का कहना था कि मंदिर के तालाब में सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किये गये हैं. अगर तालाब में अचानक गहरा गड्ढा है तो उसे चिन्हित क्यों नहीं किया गया है. लोग मंदिर प्रशासन पर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे थे. बार-बार डूबने की घटना होती है. तालाब असुरक्षित है. सुरक्षा के लिए लोहे की जंजीर लगाया जाना चाहिए ताकि लोग इससे आगे न जायें. जंजीर पकड़ कर लोग एहतियात से नहा भी सकेंगे लेकिन मंदिर प्रशासन इस दिशा में लापरवाह बनी है. वहीं इसके बारे में न्यास समिति के प्रबंधक महेश्वर सिंह ने बताया कि चूंकि घटना अहले सुबह की है और डूबने वाले के बारे में यह निश्चित नहीं था कि वह डूबा ही है इसलिए गोताखोर को पानी में नहीं उतारा गया. जहां तक जंजीर लगाये जाने की बात है, अभी तक पर्यटन विभाग की ओर से शिवगंगा तालाब न्यास समिति को नहीं सौंपा गया है. निर्माण अधूरा है. जंजीर स्थायी तौर पर ही लगाया जायेगा, इसलिए सुपुर्दगी की प्रतीक्षा की जा रही है. इस संबंध में न्यास विभाग को जल्दी ही पत्र लिखेगी.
BREAKING NEWS
मंदिर के तालाब में डूब कर किशोर की मौत
मंदिर के तालाब में डूब कर किशोर की मौत फोटो – मधेपुरा 02 कैप्शन – सिंहेश्वर गौरीपुर स्थित महेंद्र साह के आवास पर विलाप करते सत्यम के परिजन – शंकरपुर के रामपुर गाढ़ा गांव का सत्यम गया था नहाने प्रतिनिधि, सिंहेश्वरबुधवार की अहले सुबह सिंहेश्वर मंदिर तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से सत्यम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement