21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की स्थिति जर्जर रहने से लोग परेशान

सड़क की स्थिति जर्जर रहने से लोग परेशान फोटो – मधेपुरा 20कैप्शन – जर्जर सड़क प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड अंतर्गत झिटकिया मोहनपुर छह किमी लंबी सड़क लगभग तीन वर्षों से संवेदक के मनमानी व विभाग की लापरवाही का शिकार बना हुआ है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से लगभग तीन वर्ष पहले सड़क का कार्य आरंभ […]

सड़क की स्थिति जर्जर रहने से लोग परेशान फोटो – मधेपुरा 20कैप्शन – जर्जर सड़क प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड अंतर्गत झिटकिया मोहनपुर छह किमी लंबी सड़क लगभग तीन वर्षों से संवेदक के मनमानी व विभाग की लापरवाही का शिकार बना हुआ है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से लगभग तीन वर्ष पहले सड़क का कार्य आरंभ किया गया था. कार्य आरंभ के दौरान सड़क के साइड से मिट्टी का कार्य एवं पथ पर बड़े – बड़े मेटल बिछा कर छोड़ दिया गया है. वहीं झिटकिया महुआ एवं जागीर गांव में पीसीसी ढलाई संवेदक द्वारा करवा कर छोड़ दिया गया है. जहां तक कि कार्य स्थल से संवेदक द्वारा सामग्री उठा लेने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीण अर्जुन साह, मीनो तांती, संतोष कुमार, चंद्र भूषण कुमार, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, पिंटू यादव, रिंकू यादव, सिद्धू झा, रामचंद्र यादव, श्याम साह, मुलाय सादा आदि बताते है कि विभाग की लापरवाही एवं संवेदक की मनमानी के कारण छह किमी सड़क तीन वर्ष में आधा अधूरा लटका पड़ा है. अधूरा रहने के कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जहां तक कि बड़े – बड़े मेटल के कारण अक्सर बच्चे गिरते है और घायल भी हो जाते है. राहगीरों का गाड़ी का पंक्चर होना आम बात हो गया है. ग्रामीणों की माने तो संवेदक द्वारा पीसीसी ढलाई एवं मेटल बिछाने में भी अनियमितता किया गया है जो कि पीसीसी ढलाई संबूत के तौर पर है. ग्रामीणों का कहना है कि विधान सभा चुनाव के इस कड़ी में जहां नेताओं की गाड़ी के काफिले चलते है सड़क से उड़ती धूल से हमलोगों का जीना दुर्लभ हो गया है. बच्चे अकसर बीमार हो जाते है. लेकिन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें