शिक्षकों की हड़ताल अवधि का किया समायोजन
मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल के नियोजित शिक्षकों का 22 दिन के हड़ताल अवधि का समायोजन कर दशहरा की छुट्टी दे दी गयी है.
डीपीओ स्थापना के इस कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सलाहकार रंधीर कुमार और बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वेतनमान की मांग को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल के सभी शिक्षक संघ के आहवान पर 41 दिनों से हड़ताल पर थे.
सरकार से हुए समझौते के अनुसार हड़ताल अवधि को अवकाश में शिक्षण कार्य पूरा कर समायोजन करने का जिला को निर्देशित किया गया था.
इसके आलोक में विभागीय ज्ञापांक 870/9-6-15 को नियोजित शिक्षकों के लिए 41 दिनों का सामंजन पत्र जारी किया गया है. संघ द्वारा पुन: शिक्षा विभाग से सामंजन कर पत्रों को संशोधित करते हुए समायोजन करने का आग्रह किया गया था. जिले के शिक्षकों द्वारा मात्र 22 दिन शिक्षण कार्य हड़ताल किया गया था.
इस आलोक में शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा ज्ञापांक 14/49 दिनांक 12-10-15 द्वारा 22 दिन के सामंजन का पत्र निर्गत किया गया है. दोनों संघ के नेताओं ने शिक्षा विभाग के इस कार्य पर हर्ष व्यक्त किया है.