27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी के आरोप में एक गिरफ्तार

शंकरपुर(मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार में संचालित सोनी मेडिकल एजेंसी के संचालक से सोमवार को मनीष मेडिकल एजेंसी मधेपुरा का कर्मी बता कर दस हजार रुपया ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं मंगलवार को भी संध्या में सोनी मेडिकल पहुंच कर मनीष मेडिकल के ही नाम पर दवाई ऑडर सहित […]

शंकरपुर(मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय के शंकरपुर बाजार में संचालित सोनी मेडिकल एजेंसी के संचालक से सोमवार को मनीष मेडिकल एजेंसी मधेपुरा का कर्मी बता कर दस हजार रुपया ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है.

वहीं मंगलवार को भी संध्या में सोनी मेडिकल पहुंच कर मनीष मेडिकल के ही नाम पर दवाई ऑडर सहित 25 हजार रुपये पुन: देने मांग की. ज्ञात हो कि सिंहेश्वर प्रखंड के गोरीपुर वार्ड नंबर चार निवासी परवेज आलम का पुत्र मो शाहजहां सोमवार को शंकरपुर प्रखंड के सोनी मेडिकल के संचालक से यह कह कर रुपया लिया था कि मैं मनीष मेडिकल एजेंसी के कर्मी हूं और मुझे रुपया वसूली करने के लिए भेजा गया.

वसूली में आते वक्त शंकरपुर थाना के द्वारा मेरा बाइक पकड़ लिया और मुझे पांच हजार रुपये की आवश्यकता है. वहीं दुकानदार ने मनीष मेडिकल एजेंसी कर्मी होने के नाते उसे दस हजार रुपया दे दिया और कहा कि मैं आपको थाना तक पहुंचा देता हूं.

इस दौरान कुछ दूरी पर जाने के बाद परवेज ने कहा कि मेरा गाड़ी आ गया आप जाइये. शक के आधार पर सोनी मेडिकल के मालिक ने मनीष मेडिकल से दूरभाष पर बात किया. मनीष मेडिकल से ऐसा कोई कर्मी भेजे जाने की बात नहीं स्वीकारी. पुन: मंगलवार को बाइक बीआर 01 एएस 5298 पर परवेज सहित दो दोस्त के साथ सोनी मेडिकल दुकान पर पहुंच कर मालिक से कहा कि मनीष मेडिकल एजेंसी के द्वारा दवाई के ऑडर देने एवं साथ में 25 हजार रुपया देने के लिए कहा है.

इतने में दुकान के मालिक ने एक लड़के को पकड़ लिया. दो लड़का रात्रि का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. मौके पर उपस्थित लोगों ने उक्त घटना की सूचना शंकरपुर थाना को दी. थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर परवेज को बुधवार को दुकान मालिक के लिखित आवेदन के आधार पर धोखाधाड़ी कांड दर्ज पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. शेष दो अन्य लड़कों की खोजबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें