प्रतिनिधि : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया पंचायत स्थित कबीर नगर ठूठा गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाने के मामले प्रकाश में आया है.
इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. हालांकि एसपी कुमार आशीष के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 180/15 दर्ज कर लिया गया,
लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में भी लापरवाही बरती गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के दौरान साइबर एक्ट की धारा प्राथमिकी में नहीं लगाया है.
वहीं घटना के इतने दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस कारण पुलिसिया कार्रवाई पर ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहे है. वहीं यौन शोषण का अश्लील वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस कारण पीड़िता के परिजन भी बेहाल हैं.
गांव में बैठी पंचायत : युवती की मां ने इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए गांव में पंचायत बैठायी. पंचायत के दौरान आरोपी युवक शादी की बात से मुकर गया.
इसके बाद पीड़िता की मां आठ सितंबर को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. एसपी के आदेश पर बिहारीगंज थाना में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी,
लेकिन प्राथमिकी में कई धारा नहीं लगाया गया. वहीं अब तक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
वीडियो क्लिप हुआ वायरल : पीड़िता के परिजनों द्वारा मामले को उजागर करता देख आरोपी युवक मुकेश ने अश्लील वीडियो क्लिप को सार्वजनिक कर दिया है.
इससे पीड़िता के परिजन बेहाल हैं.
कलंकित है मुकेश की पृष्ठ भूमि : आरोपी युवक मुकेश के पिता जयप्रकाश दास व बड़ा भाई संजय दास हत्या के प्रयास का आरोपी रहा है.
इनके खिलाफ बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 130/09 दर्ज है. वहीं आरोपी युवक का बड़ा भाई मनोज दास पर भी यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में बिहारीगंज थाना में 79/09 दर्ज है.