12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना बहाली में कर रहे थे ठगी, तीन धराये

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित खेदन बाबा चौक पर सेना में बहाली के नाम पर युवकों से पांच-पांच लाख रुपये मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी प्रेस वार्ता में एसपी कुमार आशीष ने दी. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह मुंगेर जिला के प्रिय रंजन […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित खेदन बाबा चौक पर सेना में बहाली के नाम पर युवकों से पांच-पांच लाख रुपये मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
यह जानकारी प्रेस वार्ता में एसपी कुमार आशीष ने दी. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह मुंगेर जिला के प्रिय रंजन कुमार व खगड़िया जिले के मधुरापुर गांव निवासी पंकज कुमार ने सेना की बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए मधेपुरा के तमौट परसा निवासी विकास कुमार, जजहट सबैला निवासी रोशन कुमार व सहरसा जिले के बैजनाथपुर निवासी ओम प्रकाश कुमार को शहर के बाबा खेदन महाराज चौक पर बुला कर बहाली प्रक्रिया की चयन सूची सहित अन्य फर्जी कागजात दिखाते हुए पांच लाख रुपये मांगे.
प्रिय रंजन ने इन अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि राशि मिलने पर इनलोगों को नियुक्ति पत्र दिलवाया जायेगा, लेकिन स्थानीय युवकों ने फर्जीवाड़ा को समझते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही समय में पुलिस खेदन महाराज चौक पहुंच गयी और फर्जीवाड़ा करने वाले इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
तुरकाही गोली कांड में दो मास्केट बरामद : प्रेस वार्ता में एसपी ने रविवार की शाम भर्राही ओपी क्षेत्र के तुरकाही गांव में मनरेगा के तहत हो रहे रास्ता निर्माण के दौरान हुए विवाद में हुई गोलीबारी मामले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विजय कुमार व सुभाष यादव के बीच झगड़ा हुआ. विजय यादव ने अवैध हथियार से फायरिंग की. इसमें सुभाष यादव का साला मधुरंजन कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
झड़क में विजय भी जख्मी हो गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन महिला सहित विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. विजय की स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए सदर अस्पताल से दरभंगा रेफर किया गया है. वहीं गिरफ्तार महिलाएं विभा देवी, मीना देवी व निशा देवी के पास से पुलिस ने दो मास्केट व एक खोखा बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें