मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम खंड में 12 अगस्त से वर्ग प्रारंभ होगा. पार्ट वन नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि सोमवार को ही समाप्त हो गयी. विवि प्रशासन ने आवेदन लेने की तिथि 21 जुलाई तक निर्धारित की थी.
वहीं विवि के निर्देशानुसार 25 जुलाई तक चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इस संबंध में विवि प्रशासन ने संबंधित महाविद्यालयों को पत्र प्रेषित कर स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-16 में वर्ग प्रारंभ करने की तिथि निर्धारित कर दी है.
विवि से जारी पत्र के अनुसार 25 जुलाई को चयनित छात्रों की सूची का प्रकाशन किया जाना है. नामांकन की अंतिम तिथि 27 जुलाई से 11 अगस्त निर्धारित की गयी है. वहीं महाविद्यालयों में 12 अगस्त से वर्ग प्रारंभ करना है.