बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत गमैल पंचायत निवासी मिथिलेश कुमार मिश्रा के पुत्र भवेश कुमार मिश्रा यूपीएससी में 58 वां ला कर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है. भवेश के पिता दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम कर पुत्र को इस मुकाम तक पहुंचाया.
भवेश आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद गुड़गांव हरियाणा में एफसीए में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. भवेश की सफलता पर हंसी मंडल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रमोद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ मौनू झा, मंजेश कुमार आदि ने बधाई दी.