फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – जाम करते महिला व पुरूषप्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड के सुखसन चकला पंचायत के वार्ड नंबर सात नयानगर टोला के महादलितों ने सुखासन मोड़ के समीप मधेपुरा-सुखासन मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे से नयानगर टोला के सैकड़ों महादलित महिला व पुरुष के द्वारा राशन कार्ड के कूपन नहीं मिलने व सूची में नाम शामिल नहीं करने को लेकर सड़क जाम किया. इस कारण सड़क पर घंटों यातायात बाधित हो गया. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि छह माह से प्रशासन के आश्वासन के बाद भी हमलोगों को राशन के लिए कूपन नहीं दिया. साथ ही इस बस्ती के लोगों का सूची में नाम तक शामिल नहीं किया है. सुखासन पंचायत के मुखिया मो जरील को कई बार इस बाबत जानकारी दी गयी, लेकिन हमलोगों की कोई नहीं सून रहा है. कूपन नहीं मिलने के कारण हम महादलितों को छह माह से राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है. इस कारण इस बस्ती के लोगों को परेशानी हो रही है. जाम में रंजू देवी, राजेंद्र सादा, बहादुर सादा, मुकेश सादा, कैलाश पंडित, ज्ञान शंकर, सगीर भाट, बौकू सादा, फातीफा खातून, मैरून खातून, सकूनी देवी, ज्ञान शंकर सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक अनवरत जाम जारी रहेगा. आक्रोशित लोगों को बीडीओ दिवाकर प्रसाद ने समझा का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.
BREAKING NEWS
राशन कार्ड व कूपन की मांग को लेकर ग्रामीण उतरे सड़क पर
फोटो – मधेपुरा 01कैप्शन – जाम करते महिला व पुरूषप्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड के सुखसन चकला पंचायत के वार्ड नंबर सात नयानगर टोला के महादलितों ने सुखासन मोड़ के समीप मधेपुरा-सुखासन मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे से नयानगर टोला के सैकड़ों महादलित महिला व पुरुष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement