गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा गांव में बुधवार को एक 35 वर्षीय महिला की मौत जहर खाने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बेचु यादव की पुत्री फुल कुमारी देवी की शादी 20 वर्ष पूर्व गम्हरिया थाना के परूआहा गांव के सिकेंद्र यादव उर्फ सिंकू के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही सिकेंद्र ने दूसरी शादी कर ली. पहली व दूसरी पत्नी में बीच-बीच में झगड़ा होते रहता था.इसी बात को लेकर फुल कुमारी देवी ने जहर खा ली. जब घर वालों को इस बात की जानकारी मिली तो आनन फानन में सदर अस्पताल सुपौल भरती कराया. डॉक्टर के उपचार करने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची सुपौल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं लड़की के पिता बैजू यादव ने गम्हरिया थाना में आवेदन देकर सास, गोतनी, सौतन व सिकेंद्र यादव, शिव कुमार यादव मामला दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष मकसुद अशरफी ने कहा कि महिला के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
जहर खाने से महिला की मौत
गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा गांव में बुधवार को एक 35 वर्षीय महिला की मौत जहर खाने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बेचु यादव की पुत्री फुल कुमारी देवी की शादी 20 वर्ष पूर्व गम्हरिया थाना के परूआहा गांव के सिकेंद्र यादव उर्फ सिंकू के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement