मधेपुरा: जिले के अर्राहा महुआ निवासी आकाश कुमार ने नेट की परीक्षा में बाजी मारी. दिसंबर 2014 को आयोजित इस परीक्षा में आकाश ने शिक्षा शास्त्र विषय से पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त किया है. आकाश जिला मुख्यालय स्थित शिव नंदन प्रसाद मंडल प्लस टू विद्यालय में शिक्षक है.
आकाश के पिता नीलांबर प्रसाद सिंह भगवानपुर सौरबाजार में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है. वहीं आकाश की माता मीना देवी गृहणी है. आकाश के सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है.