मधेपुरा. जिला मुख्यालय में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या को सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को शहर में जाम की समस्या को समाप्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत बीपी मंडल चौक स्थित बस स्टैंड से किया गया. शहर में दिन के दस बजे से लेकर देर शाम तक सदर एसडीएम के नेतृत्व में पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटवाया. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सदर सीओ उदय कृष्ण यादव, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव सहित एनएच के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
इस संबंध में सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने कहा कि शहर की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है. इसके कारण आये दिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिला मुख्यालय की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शहर के बीपी मंडल चौक स्थित बस स्टैंड से की गयी है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण खाली कराने के लिए सिंहेश्वर में प्रचार के माध्यम से लोगों सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अतिक्रमण को लेकर बैठक की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा. बैठक में सदर थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.