शंकरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिरवा मधेली के मधेली बाजार वार्ड नंबर-13 से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मधेली बाजार के रामरूप यादव की नाबालिग पुत्री का बुधवार की रात अपहरण कर लिया गया.
रामरूप ने थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि पड़ोस के ही अरूण कुमार व मंटू यादव के द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को घर से बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. उन लोगों ने घर में रखे नगदी 50 हजार व कीमती जेवरात भी ले लिया है. घटना को लेकर परिवार के लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है कि कहीं उनकी पुत्री की नामजद व्यक्तियों के द्वारा हत्या तो नहीं कर दी गयी है. रामरूप ने थाना से गुहार लगायी है कि उनकी पुत्री को जल्द से जल्द बरामद किया जाय.
इस बाबत थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पे्रम प्रसंग का लग रहा है. लड़की के पिता के द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण से संबंधित आवेदन दिया गया है. इसमें गांव के ही दो व्यक्ति को नामजद किया गया है. घटना कि छानबीन कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.