मुरलीगंज: प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव के तूफान पीडि़तों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को रामपुर गांव के समीप मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 जाम कर दिया. इस दौरान पीडि़तों ने प्रशासन व अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की. मकान व फसल क्षति के मुआवजा से वंचित आक्रोशित पीडि़तों का कहना था कि कर्मचारी के द्वारा जो क्षति का सर्वेक्षण किया है, उसमें बिचौलिया हावी है. बिचौलियों के इशारे पर सर्वेक्षण कर्मी सर्वेक्षण का कार्य किया है.
पीडि़तों का यह भी आरोप था कि जिन व्यक्तियों का घर व फसल क्षति हुआ है वे आज भी मुआवजा को लेकर अंचल व ब्लॉक का चक्कर लगा रहे है. मुआवजा से वंचित पीडि़तों ने सर्वेक्षण सूची को अविलंब बदलने व पुन: पीडि़तों के घर व फसल की जांच उच्च स्तरीय पदाधिकारी से कराने मांग की.
जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीओ संजय कुमार निराला, बीडीओ अनुरंजन कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. सड़क जाम करने में सुंकल राय, मनोहर यादव, टुनटुन कुमार, दीपक कुमार, मुलचंद मुखिया, नागेश्वर मुखिया, अरुण मलाकार, देवकी देवी, कालो देवी, हेमलवा देवी, रेखा देवी, सुबोध यादव, हेमंत यादव, इन्द्रमाया देवी, राजिन्द्र मालाकार आदि शामिल थे.