विजिलेंस टीम में शामिल पदाधिकारी विवि परिसर में जमे हुए थे. विजिलेंस टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, आरक्षी मनोज कुमार के साथ चालक तपेश्वर सिंह शामिल थे.
Advertisement
बीएनएमयू में वित्तीय अनियमितता की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम
मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता की जांच करने बुधवार को पटना से विजिलेंस की टीम पहुंची. दिन के दस बजे विजिलेंस टीम के विवि पहुंचते ही अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने विवि के विभिन्न विभागों को खंगालना शुरू कर दिया. डीएसपी […]
मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता की जांच करने बुधवार को पटना से विजिलेंस की टीम पहुंची. दिन के दस बजे विजिलेंस टीम के विवि पहुंचते ही अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने विवि के विभिन्न विभागों को खंगालना शुरू कर दिया.
डीएसपी तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विजिलेंस टीम ने कुलपति डॉ आरपी श्रीवास्तव व कुलपति डॉ आरके चौधरी के कार्यकाल में बरती गयी वित्तीय अनियमितता की जांच की. प्रोफेसर डा विमल सागर द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विवि में नौकरी करने के आरोपों की विजिलेंस टीम ने जांच की. विवि परिसर स्थित कुलसचिव कार्यालय में विजिलेंस टीम की मैराथन जांच प्रक्रिया करीब सात घंटे तक चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement