फोटो – मधेपुरा कैप्शन- पप्पू यादव- 11 मई से करो या मरो की लड़ाई का होगा शुरुआत- मंत्री, संत्री, एमएलए, एमपी के घर पर डेरा डालों घेरा डालों कार्यक्र म चलाया जायेगा : सांसदप्रतिनिधि, कुमारखंड (मधेपुरा) लोकतंत्र का दुश्मन मुख्यमंत्री एवं मंत्री है जो इस बात से साबित होती है कि आपदा प्रभावित जिले के डीएम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अनुश्रवण समिति का अनुमोदन के बगैर राहत वितरण करने के लिए कहा गया. उक्त बातें कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि डीएम मधेपुरा से जब मैंने इस संबंध में बात की, तो उनका कहना था कि सीएम व सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्पष्ट निर्देश दिया है कि अनुश्रवण समिति के अनुमोदन की वितरण में कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी के द्वारा राहत वितरण करना एक मजाक है. समाहारणालय या प्रखंड कार्यालय का घेराव करने से अच्छा है कि मंत्री व सीएम के घर को घेरा जाये. सांसद ने कहा कि 11 मई से करो या मरो की लड़ाई लड़ी जाएगी और जबतक कोसी को विशेष पैकेज नहीं दिया जाता है तब तक लडाई चलती रहेगी. 11 मई से मंत्री, संत्री, एमएलए, एमपी के घर पर डेरा डालों घेरा डालों कार्यक्र म चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोड जाम करना जनता छोड़े और इन सभी के विरूद्घ जेहाद शुरू कर अपनी हक की लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा कि बिचौलिये व दलाल दोनों मिलकर आज राहत बांट रहे हैं ओर लूट का अड्डा बना दिये है. मौके पर गुड्डू कुमार, मनोंज यादव, राजेन्द्र राजू , अनिरूद्घ प्रसाद, मंटु आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सीएम के नजर में अधिकारी ही सबसे ज्यादा ईमानदार : पप्पू
फोटो – मधेपुरा कैप्शन- पप्पू यादव- 11 मई से करो या मरो की लड़ाई का होगा शुरुआत- मंत्री, संत्री, एमएलए, एमपी के घर पर डेरा डालों घेरा डालों कार्यक्र म चलाया जायेगा : सांसदप्रतिनिधि, कुमारखंड (मधेपुरा) लोकतंत्र का दुश्मन मुख्यमंत्री एवं मंत्री है जो इस बात से साबित होती है कि आपदा प्रभावित जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement