Advertisement
दो अपराधियों ने शिक्षक से लूटे 30 हजार
बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक के एसबीआइ शाखा से 30 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे सेवा निवृत्त शिक्षक के हाथ से अपराधियों ने रुपये का थैला छीन लिया और भागते बने. जानकारी के अनुसार विष्णपुर निवासी गोवरधन रजक शुक्रवार को किसी कार्य वश पूर्णिया गोला स्थित एसबीआइ से 30 हजार […]
बिहारीगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक के एसबीआइ शाखा से 30 हजार रुपये की निकासी कर लौट रहे सेवा निवृत्त शिक्षक के हाथ से अपराधियों ने रुपये का थैला छीन लिया और भागते बने. जानकारी के अनुसार विष्णपुर निवासी गोवरधन रजक शुक्रवार को किसी कार्य वश पूर्णिया गोला स्थित एसबीआइ से 30 हजार रुपये की निकासी की.
निकासी के बाद वह कृषि शाख समिति नया बाजार में ढ़ैंचा के बीज का पता लगा रहा था. इस दौरान पीछा कर रहे झपटा मार गिरोह के दो अज्ञात युवक के द्वारा हाथ से बेग लेकर पीछा किया. हालांकि वहां मौजूद लोगों के द्वारा बाइक से उक्त चोरों का पीछा किया गया, लेकिन दोनों भागने में सफल रहा. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मो इबरार घटना स्थल पर पहुंच कर शिक्षक से पूछ ताछ किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement