– प्रभात खबर ने सड़क अतिक्रमण के मामले को प्रमुखता से किया था प्रकाशित प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर में स्थित विवि की सड़क पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के अतिक्रमण और क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है. कुलपति डॉ बिनोद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य भवन, राज्य सरकार के साथ बैठक कर अपने बातों को जोरदार तरीके से रखा. इस संबंध में कुलपति ने प्रभात खबर को बताया कि इस मुद्दे को कुलाधिपति व राज्य सरकार के पास उठाया गया. इसके बाद प्रधान सचिव के साथ बैठक कर मामले का हल निकाला गया. इसमें कहा गया कि विवि कि सड़क पूर्ववत स्थिति में ही रहेगी, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कंपनी अब सड़क को छोड़ कर निर्माण कार्य करेगी. इस दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दिया है. डीएम गोपाल मीणा ने अंचलाधिकारी को विवि के जमीन को मापी करने का निर्देश दिया है. कुलपति ने कहा कि वे छह अप्रैल को कुलाधिपति के प्रधान सचिव के साथ बैठक कर विवि के नये परिसर में विवि की सड़क को लेकर विचार विमर्श भी किया. इस गंभीर मामले को देखते हुए कुलाधिपति के प्रधान सचिव ने दूसरे दिन सात अप्रैल को शाम आठ बजे बैठक निर्धारित की. इस बैठक में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य से जुड़े संबंधित पदाधिकारियों एवं महाप्रबंधक को भी फोन से आमंत्रित किया. निर्धारित समय पर यह बैठक आयोजित हुई जिसमें कुलपति ने नये परिसर की समस्याओं के निदान का प्रयास किया. गौरतलब है कि इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित कर विवि प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था.
BREAKING NEWS
विवि के सड़क पर नहीं होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण: वीसी
– प्रभात खबर ने सड़क अतिक्रमण के मामले को प्रमुखता से किया था प्रकाशित प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर में स्थित विवि की सड़क पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के अतिक्रमण और क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है. कुलपति डॉ बिनोद कुमार ने इस मामले को गंभीरता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement