कुमारखंड. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी सुरभि ने डीएम के आदेश पर कुमारखंड थाना में सेविका पद के लिए आवेदिका, उसके पति व पिता पर मामला दर्ज करवाया है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदिका कल्पना कुमारी, पति उदय कुमार व पिता कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में कार्यरत लेखा लिपिक विश्वनाथ साह के खिलाफ डीएम के जनता दरबार में झूठा साक्ष्य देने, पिता द्वारा अपनी पुत्री को पहचाने जाने से इनकार करने व सरकारी पद पर रहते हुए बहाली के लिए आवेदन देने को लेकर डीएम द्वारा जांचोपरांत मामला दर्ज करने का आदेश मिलने पर तीनों के विरूद्घ मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाना में दिये आवेदन के साथ-साथ पिता द्वारा बदले गये बयान की छाया प्रति व मामले से संबंधित सारी जानकारी की प्रति भी संलग्न की गयी है. नवसाक्षर की परीक्षा संपन्न कुमारखंड. प्रखंड के सभी सीआरसी केंद्रो पर रविवार को महादलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें कुल 3265 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. बीइओ नवलकिशोर सिंह, केआरपी रेखा कुमारी, प्रखंड कार्यक्र म समन्वयक गजाधर ऋषिदेव, बीआरपी देवानंद प्रसाद, ललन कुमार आदि के देखरेख में परीक्षा का संचालन किया गया.