18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज के पैसे मांगे तो कर दी हत्या

कुमारखंड/जदिया : श्रीनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अपहृत व्यक्ति की हत्या कर अपहर्ताओं ने शव को जेबीसी नहर के गोविंदपुर साइफन में फेंक दिया. श्रीनगर थाना पुलिस व जदिया थाना पुलिस ने शव को बरामद कर अंत: परीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया है. परिजनों ने संदेह जाहिर की है कि मृतक द्वारा […]

कुमारखंड/जदिया : श्रीनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अपहृत व्यक्ति की हत्या कर अपहर्ताओं ने शव को जेबीसी नहर के गोविंदपुर साइफन में फेंक दिया.

श्रीनगर थाना पुलिस व जदिया थाना पुलिस ने शव को बरामद कर अंत: परीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया है. परिजनों ने संदेह जाहिर की है कि मृतक द्वारा कर्ज के पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी गयी.

पत्नी ने कराया था मामला दर्ज : गुरुवार को श्रीनगर थाना में भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर निवासी चमकलाल चौधरी की पत्नी ने अपहरण होने की लिखित जानकारी दी थी. इसमें थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती के मनोज मेहता व अन्य दो-तीन लोगों के खिलाफ पति का अपहरण कर हत्या कर दिये जाने का संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया गया था.

परिजनों ने की खोजबीन, नहीं चला पता : आवेदन में चमकलाल की पत्नी ने बताया कि मंगलवार शाम को उनके पति घर से लक्ष्मीपुर मुसहरी चौक पर किसी कार्यवश गये थे. देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन चमकलाल का कोई पता नहीं लगा. दूसरे दिन कुछ लोगों ने बताया कि उनके पति को मैजिक गाड़ी से मनोज मेहता व दो-तीन अन्य के साथ खजुरी की ओर जाते देखा था. इसके बाद खोजबीन की गयी पर कुछ पता नहीं चल सका.

मनोज को 2.8 लाख रुपये दिये थे कर्ज : परिजन द्वारा शव की पहचान करने के बाद जदिया थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव द्वारा पंचनामा बना कर लाश को अंत: परीक्षण के लिए सुपौल भेज दिया गया. इस बीच वहां मौजूद परिजनों ने बताया कि मनोज ने चमकलाल से 2.8 लाख रुपया नकद कर्ज लिया था. तीन बेटी व तीन बेटा में सिर्फ एक बेटी की शादी हुई है और दूसरे की शादी की तैयारी करने के लिये वह मनोज से पैसे की मांग कर रहा था.

परिजनों ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि पैसा मांगने पर उसकी हत्या कर दी गयी. वैसे लोगों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार व्यक्ति था और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. इधर श्रीनगर पुलिस अपहरण कर हत्या कर दिये जाने के मामले के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

धारदार हथियार से की थी हत्या

श्रीनगर थाना अध्यक्ष प्रसुंनजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मनोज को गिरफ्तार कर थाने ले आयी व उनसे पूछताछ शुरू कर दी गयी. मनोज ने पुलिस के समक्ष चमकलाल की हत्या कर देने की बात स्वीकारी व कहा कि उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को गोविंदपुर साइफन जेबीसी नहर में फेंक दिया है. शव की पहचान अररिया निवासी चमकलाल के बड़े भाई पन्ना लाल चौधरी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें