देर शाम जारी चुनाव के परिणाम घोषित कर दिया गया. जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र झा, महासचिव कृत नारायण यादव व ललन प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये. धीरेंद्र झा को अपने निकटतम प्रत्याशी मदन मोहन प्रसाद से 71 मत अधिक प्राप्त हुआ. वहीं महासचिव पद के विजय प्रत्याशी कृत नारायण यादव को 217 एवं ललन कुमार सिंह 300 मत मिले.
उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता भगवान पाठक, शंभु नाथ शर्मा व शशि भूषण निर्वाचित हुए. जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए गजेंद्र कुमार यादव, जय नारायण यादव व सदानंद यादव निर्वाचित घोषित किये गये. इसके अलावा सहायक सचिव पद क लिए राज कुमार गोपाल, सीमा कुमारी, सोहन लाल गुप्ता को विजय घोषित किया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो रुस्तम, रविंद्र कुमार मंडल, विजय शंकर वर्मा, रमेश यादव, संतोष कुमार मानव, जगदीश राम व श्यामल किशोर यादव चुने गये.