फोटो – मधेपुरा 118कैप्शन- प्रदर्शन करते खिलाड़ीप्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के भिखा संती उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर में डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय बालक-बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने किया. आयोजित बालिका वर्ग में सिमराही सुखासन, मधेपुरा, मवि जीतापुर व सुपौल के बीच खेला गया, जिसका फाइनल सुपौल बनाम जीतापुर के बीच खेला गया. जिसमें सुपौल की टीम ने जीतापुर को 25-14 व 25-18 से पराजित किया. वहीं बालक वर्ग में सिमराही सुखासन, मवि तमौट परसा, मवि बैलारी, मवि जीतापुर व सुपौल के बीच खेला गया. जिसमें फाइनल सुपौल बनाम जीतापुर के बीच खेला गया. जिसमें सुपौल की टीम ने जीतापुर को 25-19 व 25-17 से पराजित किया. बालक वर्ग के विजेता टीम सुपौल को नगर पार्षद, बालिका वर्ग के विजेता टीम सुपौल को बीइओ नवल किशोर सिंह ने शील्ड प्रदान किया. वहीं बालक वर्ग के उप विजेता टीम जीतापुर को शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार व बालिका वर्ग के उपविजेता टीम को प्रधानाध्यापक रविंद्र ने शील्ड प्रदान किया. पुरस्कार वितरण के मौके पर बौआ ने कहा कि खेल को आपसी भाईचारे व एक दूसरे से प्रेरित होकर खेल खेले. विश्वजीत कुमार ने कहा कि खेल अनुशासन की पाठशाला हैं, खेल से हमें अनुशासित रहने की सीख भी मिलती है. मौके पर राजेश यादव, नागेश्वर यादव, कुमारी अमोल, उषा कुमारी, संगीता कुमारी, राधारमण दास, उत्तम ऋषिदेव, मो नजीर उद्दीन, युगल किशोर यादव आदि उपस्थित थे
BREAKING NEWS
भीमराव की जयंती पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
फोटो – मधेपुरा 118कैप्शन- प्रदर्शन करते खिलाड़ीप्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के भिखा संती उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर में डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय बालक-बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने किया. आयोजित बालिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement