11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण में पुराने ईंट लगाने को लेकर विरोध

फोटो – मधेपुरा 106कैप्सन- बिहारीगंज. प्रखंड के पेट्रोल पंप से लेकर हो रहे सात सौ मीटर नाला निर्माण में पुराने ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इस बाबत ग्रामीणों ने पुराने ईंट का नाला निर्माण में लाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि नाला निर्माण 35 लाख रुपये की लागत से हो […]

फोटो – मधेपुरा 106कैप्सन- बिहारीगंज. प्रखंड के पेट्रोल पंप से लेकर हो रहे सात सौ मीटर नाला निर्माण में पुराने ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. इस बाबत ग्रामीणों ने पुराने ईंट का नाला निर्माण में लाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि नाला निर्माण 35 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा अगर संवेदक के द्वारा नाला निर्माण में लापरवाही व घटिया सामग्री का उपयोग किया जायेगा तो यह कार्य आगे नहीं होने देंगे. इस बाबत ग्रामीण ने घटिया ईंट की शिकायत पीडब्लूडी के अधिकारी अखिलेश्वर सिंह से की. शिकायत के बाबत अधिकारी ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संवेदक को पुराने ईंट को हटाने व नये ईंट से काम करने को कहा. मौके पर गोपाल जायसवाल, घनश्याम जायसवान, बेचन साह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. वज्रपात से एक मौत गम्हरिया. थाना क्षेत्र के हरिद्वारा टोला में पुसो यादव की पत्नी रजिया देवी की मौत रविवार की संध्या वज्रपात के कारण हो गयी. रजिया देवी अपने बरामदे पर बैठी हुई थी. अचानक बूंदा-बूंदी बारिश शुरू हुई. इस दौरान वज्रपात के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत मुखिया सरिता देवी ने 15 सौ रुपये दिये. थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें