फोटो – 101कैप्शन – भूख हड़ताल पर बैठक कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मुरलीगंज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्स वादी-लेनिनवादी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार सरकार के जनविरोधी नीति सहित सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. इसका नेतृत्व भाकपा माले नेता केके सिंह राठौड़ ने किया. इसमें बिहार सरकार से प्रखंड के सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व परचा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, मुरलीगंज में ओवर ब्रिज, शहर के बगल से बाइपास व मुरलीगंज को अनुमंडल बनाने, मुरलीगंज- बिहारीगंज मुख्य मार्ग के मरम्मत में तेजी लाने, खाद आपूर्ति में धांधली पर रोकने आदि की मांग की गयी. इस संबंध में प्रदर्शनकारियों का शिष्टमंडल ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर संतोष कुमार, किशोर मुखिया, फागु ऋषिदेव, रंजू देवी, विंदी ऋषिदेव, भूषण ऋषिदेव, महिंदर ऋषिदेव, सुनेर देवी, हवा देवी आदि मौजूद थे. बीडीओ को दिया आवेदन शंकरपुर. प्रखंड शिक्षक नियोजन 2015 शंकरपुर में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र लगाकर आवेदकों ने आवेदन किया. इस संबंध में बीडीओ तेजप्रताप त्यागी ने बताया कि प्रखंड में वर्ग एक से लेकर पांच तक में 49 आवेदकों ने आवेदन दिया था, जिसे लेकर एक बार पुन: सीडी से मिलान किया जायेगा. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
भाकपा कार्यकर्ता ने किया भूख हड़ताल
फोटो – 101कैप्शन – भूख हड़ताल पर बैठक कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मुरलीगंज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्स वादी-लेनिनवादी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार सरकार के जनविरोधी नीति सहित सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया. इसका नेतृत्व भाकपा माले नेता केके सिंह राठौड़ ने किया. इसमें बिहार सरकार से प्रखंड के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement