बाबा दीनाभद्री के किये कार्यों से समाज को मिलती है नई प्रेरणफोटो – मधेपुरा 101कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजनगर के वार्ड संख्या आठ कचहरी टोला में आयोजित श्रीश्री 108 मां शबरी दीनाभद्री मेला का उद्घाटन मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी ने किया. मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि बाबा दीनाभद्री के किये हुए कार्यों से समाज को नई प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि बाबा दीनाभद्री के द्वारा किये गये कार्यों का जितनी प्रशंसा कि जाय वह कम है. नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने कहा कि बाबा दीनाभद्री ऐसे महापुरुष थे. जिनकी पूजा सदियों तक होता रहेगा. उन्होंने कहा कि जितने भी महापुरुषों ने समाज व देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है उनकी पूजा की जाती है. शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार ने कहा कि आज समाज में ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो समाज के सभी बुराईयों को खत्म कर एक शिक्षित समाज का निर्माण कर सके. इस दौरान उन्होंने बाबा दीनाभद्री के जीवनी पर प्रकाश डाले. अतिथियों के स्वागत में शोभाकांत यादव ने स्वागत गाण प्रस्तुत किया. मौके पर मेला अध्यक्ष मुशन ऋषिदेव, किसान सेल प्रखंड अध्यक्ष राजीव यादव, मुन्ना चौधरी, रविंद्र प्रसाद साहा, राजनारायण उर्फ राजू, केके सिंह राठोड़, विजय भगत, चंदन यादव, निरंजन कुमार, किसन पोद्दार, उमेश चौधरी, सुरेश ऋषिदेव, लालो ऋषिदेव, विजय ऋषिदेव, डोमी ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, किशोर ऋषिदेव, रमेश ऋषिदेव, राजकुमार ऋषिदेव, संजू देवी, सगीया देवी, चनिया देवी, उर्मिला देवी, छोटु ऋषिदेव, संतोष रजक आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुख्य पार्षद ने किया दीनाभद्री मेला का उद्घाटन
बाबा दीनाभद्री के किये कार्यों से समाज को मिलती है नई प्रेरणफोटो – मधेपुरा 101कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंजनगर के वार्ड संख्या आठ कचहरी टोला में आयोजित श्रीश्री 108 मां शबरी दीनाभद्री मेला का उद्घाटन मुख्य पार्षद सर्जना सिद्घी ने किया. मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि बाबा दीनाभद्री के किये हुए कार्यों से समाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement