फोटो – मधेपुरा 106कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के नुरानी मुहल्ला मसजिद में दो दिवसीय जिलाई इजतमा का समापन रविवार को सामूहिक नवाज और दुआ के बाद संपन्न हुआ. शनिवार से आयोजित इस दो दिवसीय इजतमा के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे नामी गिरामी मौलानाओं ने आवाम को शांति और उन्नति का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में मधेपुरा सहित कोसी प्रमंडल के हजारों मुसलिम भाइयों ने शिरकत की. इजतमा के पहले दिन पटना के मौलाना शिश साहब, चतरा के मौलाना अबूदर्दा साहब, रांची के मौलाना हाजी शौकत इमाम, पटना के मुफ्ती शब्बीर शिश, दरभंगा के प्रो शमीम बाढ़वी सहित कई अन्य विद्वान वक्ताओं ने अवाम से अल्लाह के बताये नेक राह पर चलने का आह्वान करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान किया. विद्वान वक्ताओं ने कहा कि कुरान और हदीश में जीवन के तमाम पहलुओं के बाबत बेहतरी से जीने के गुर बताये गये है, जरूरत है उसे समझने की. इस कार्यक्रम में दूर दराज से पहुंचने वाले अतिथियों को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. कार्यक्रम का संयोजन मो समीर उद्दीन आदि ने की. वहीं कार्यक्रम में हाजी मंसूर, जमील, समशाद, नसीम, मो इरशाद, एजाज अहमद, मो गजीर, मो नसीम खां, अख्तर वसीम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दुआ के बाद दो दिवसीय इजतमा संपन्न
फोटो – मधेपुरा 106कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के नुरानी मुहल्ला मसजिद में दो दिवसीय जिलाई इजतमा का समापन रविवार को सामूहिक नवाज और दुआ के बाद संपन्न हुआ. शनिवार से आयोजित इस दो दिवसीय इजतमा के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे नामी गिरामी मौलानाओं ने आवाम को शांति और उन्नति का संदेश दिया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement